पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा रविवार को बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने एक बार फिर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. विजय सिन्हा ने कहा कि अगुवानी पुल मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय पैसा लेकर अधिकारी को प्रमोशन देने वाले लोग बक्शे नहीं जायेंगे. चुनाव के बाद इसकी जांच कराई जाएगी.
'दिल्ली और झारखंड सीएम जैसा होगा हाल':विजय सिन्हा ने कहा कि इनका हाल भी दिल्ली के मुख्यमंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री जैसा ही होगा. विजय सिन्हा ने दावा किया है कि इस चुनाव में बिहार के अंदर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. ये कहीं न कहीं राजद द्वारा बिहार में अराजकता, नकारात्मक वातावरण, अपराध और भ्रष्टाचार को संरक्षित और पोषित करने के साथ-साथ अपराधियों को टिकट देकर अपराध को फलने-फूलने का जो संकेत दिया है, उसके खिलाफ हैं, जिसका जवाब पूरी ताकत से बिहार की जनता देगी.
"राजद की मानसिकता 18 साल के सुशासन और 15 वर्ष जंगल राज के मानसिकता के बाद भी नहीं बदली है, जिसका जवाब जनता अपने वोट के माध्यम से देगी. तेजस्वी यादव बड़बोले पिता के बड़बोले पुत्र हैं, जो झूठ फैला कर भ्रम का वातावरण बना रहे हैं. जिन्होंने कहा था कि वह रोजगार के लिए चिंतित हैं, नियुक्ति के लिए चिंतित हैं. उनके जैसे लोगों के कारण बिहार के लोग बेरोजगार हो गए."-विजय सिन्हा, उप मुख्यमंत्री, बिहार