बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हिडेन एजेंडा चलाने वाले लोगों का बिखरना तय', विजय सिन्हा ने INDIA गठबंधन पर बोला हमला - LOK SABHA ELECTION 2024

Vijay Sinha On India Alliance: चुनाव नजदीक है, ऐसे में बयानबाजी का दौर तेज है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी इंडिया अलांयस में राजद और कांग्रेस के बीच तालमेल नहीं बैठने पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन का बुनियाद ही परिवार और लालच के आधार पर है, ऐसे लोगों को देश की सेवा में कोई दिलचस्पी नहीं है.

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 12:23 PM IST

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा

पटना:उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हाने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन परिवारवाद और स्वार्थ के आधार पर ही बना है. गठबंधन के लोग शुरू से हिडेन (छिपे) एजेंडा लेकर चल रहे हैं. उनका देश या समाज की सेवा करने का कोई मिशन नहीं है.

'लालच और परिवारवाद गठबंधन का आधार': विजय सिन्हा ने कहा कि गड़बड़ी शुरुआत में ही हो गई है. बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में कहीं भी इनका गठबंधन सफल नहीं रहा है, क्योंकि इनका बुनियाद ही लालच और परिवार है. विजय सिन्हा नीतीश का बिना नाम लिए कहा कि जो लोग गठबंधन में गड़बड़ी को पहले ही समझ गए थे, वह निकल गए और जो नहीं समझे वह अभी भी हैं.

कांग्रेस-RJD में छिड़ी जंग पर क्या कहा?: विजय सिन्हा ने पूर्णिया सीट को लेकर कहा कि बिहार में कांग्रेस के साथ क्या हो रहा और राजद क्या कर रही है, सबकुछ जनता देख रही है. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है, लेकिन कांग्रेस की शाख और प्रतिष्ठा कमजोर हो चुकी है, कांग्रेस सत्ता पाने के लिए अपराधी, भ्रष्टाचारी जैसी मानसिकता वाले लोगों को बढ़ावा दे रही है, जिस वजह से जनता के बीच उसका विश्वास खत्म हो रहा है.

'सत्ता पाने के लिए राजद से कांग्रेस का समझौता': विजय सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी का मतलब ही होता है, जो राष्ट्र को प्रथम रखे, जो जनता को प्रथम रखे. लेकिन कांग्रेस ने क्षेत्रीय पार्टी के साथ सत्ता पाने के लिए समझौता कर लिया. कांग्रेस पार्टी के लोग लोकतंत्र के कभी रक्षक नहीं बन सकते हैं.

"इस तरह से हिडेन एजेंडा चलाने वाले लोग देश के लिए कुछ नहीं करना चाहते, इनके गठबंधन का बुनियाद ही स्वार्थ और परिवार है. यह परिवारवादी और भ्रष्टाचारी लोगों की ऐसी जमात है, जिसके बारे में जनता सब कुछ जानती है. एनडीए में ऐसा कुछ नहीं है हम लोगों ने आपसी सहमति से उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. अब महागठबंधन में बिहार में क्या कुछ होता है ये देखनेवाली बात होगी."-विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री

'संविधान की धज्जियां उड़ा रहे केजरीवाल-विजय सिन्हा': वहीं उन्होंने केजरीवाल के अबतक इस्तीफा नहीं देने और जेल से शासन करने के सवाल पर कहा कि आप देख लीजिए केजरीवाल संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वह जेल के अंदर चले गए हैं फिर भी मुख्यमंत्री का पद नहीं छोड़ रहे हैं. जनता देख रही है कि किस तरह से संविधान को ताक पर रखकर जेल के अंदर से मुख्यमंत्री के पद पर बने हुए हैं. कहा कि इंडिया गठबंधन के जितने भी बड़े नेता हैं, सभी जनता के सामने पाक-साफ दिखाना चाहते हैं. धीरे-धीरे सभी का पोल खुल रहा है.

ये भी पढ़ें:'लालू जी बिहारी से विदेशी बन रहे हैं.. सनातन की संतान बिहारी पहचान कभी नहीं खोएगा' - Vijay Sinha Holi

ABOUT THE AUTHOR

...view details