रायपुर:जैसे जैसे मतदान की तारीख करीब आती जा रही है. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का सियासी पारा गर्माता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए नेताओं की फौज को मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में पूरा दम लगा रही है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आज सुनील सोनी की जीत के लिए सुंदर नगर क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों की सभा ली. बीजेपी की कोशिश है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उसका जीत का रिकार्ड बरकरार रहे.
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया प्रचार, सुनील सोनी ने भी मांगे वोट - DEPUTY CM VIJAY SHARMA CAMPAIGNED
उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सुनील सोनी के प्रचार के लिए डिप्टी सीएम ने सभा की.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 2, 2024, 7:44 PM IST
|Updated : Nov 3, 2024, 8:20 AM IST
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने चलाया जनसंपर्क अभियान: अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपनी सरकार के दस महीने और केंद्र सरकार की योजनाओं का गुनगान किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ के विकास की गारंटी है. डिप्टी सीएम के जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. खुद सुनील सोनी भी अपने विधानसभा सीट पर लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. बृजमोहन अग्रवाल भी सुनील सोनी के लिए लगातार प्रचार में जुटे हैं. बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि उसका किला सुरक्षित रहेगा.
सुनील सोनी का ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार: बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज महामाया पारा, टिकरापारा में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान के दौरान सुनील सोनी गोवर्धन पूजा, अन्नकूट महोत्सव और गौरा गौरी विसर्जन में भी शामिल हुए. सुनील सोनी प्रचार के दौरान जैतू साव मठ और नागरीदास मंदिर भी पहुंचे. प्रचार के दौरान सुनील सोनी साईं उद्यान में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में भी शिरकत करने पहंचे. सुनील सोनी ने कहा कि जनता का बीजेपी पर अटूट भरोसा है. जनता का आशीर्वाद कमल की झोली में ही जाएगा.