हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का हुआ अंतिम संस्कार, बेटी आस्था ने दिया मां को कंधा, सीएम सुक्खू भी रहे मौजूद - Simmi Agnihotri funeral

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का गांव गोंदपुर जयचंद में अंतिम संस्कार हुआ. सिम्मी की अंतिम यात्रा में मुकेश अग्निहोत्री, उनकी बेटी आस्था और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी पार्थिव शरीर को कंधा दिया. पढ़िए पूरी खबर...

सिम्मी अग्निहोत्री का हुआ अंतिम संस्कार
सिम्मी अग्निहोत्री का हुआ अंतिम संस्कार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 4:44 PM IST

डिप्टी सीएम की पत्नी का हुआ अंतिम संस्कार

ऊना: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का शुक्रवार की रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सिम्मी अग्निहोत्री की अंतिम संस्कार के लिए आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद लाया गया. इस दौरान अंतिम यात्रा में मुकेश अग्निहोत्री और उनकी बेटी आस्था ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया. जिसके बाद हिन्दू रीति रिवाज से डिप्टी सीएम की पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कई पार्टियों के नेता, परिवार के लोग और स्थानीय शामिल हुए.

मुकेश अग्निहोत्री और सीएम सुक्खू ने दिया पार्थिव शरीर को कंधा
सीएम सुक्खू ने सिम्मी अग्निहोत्री को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि सिम्मी अग्निहोत्री के निधन की जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने एक्स सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी. उन्होंने लिखा, "हमारी प्रिय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री हमारा और आस्था का साथ छोड़कर चली गई'. आज सिम्मी अग्निहोत्री का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा."

डिप्टी सीएम की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का हुआ अंतिम संस्कार
बेटी आस्था को ढाढस बढ़ाते हुए डिप्टी सीएम

परिवार के करीबियों से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की रात ऊना जिले के गोंदपुर जयचंद में अपने निवास पर सिम्मी अग्निहोत्री की तबीयत अचानक खराब हो गई. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही सिम्मी अग्निहोत्री ने दम तोड़ दिया. मोहाली में एक निजी अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत के पीछे का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है.

अंतिम संस्कार में शामिल हुए सैंकड़ों लोग

ये भी पढ़ें:डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का आज होगा अंतिम संस्कार, सीएम ने जताया शोक

Last Updated : Feb 10, 2024, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details