हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"कंगना रनौत अनगाइडेड मिसाइल, जो कहीं भी चली जाएगी, उन्हें मुद्दों की नहीं समझ" - Mukesh Agnihotri targets Kangana

Deputy CM Mukesh Agnihotri Slams Kangana Ranaut: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कंगना रनौत को न तो मुद्दों की समझ है और न ही वो समझ रखना चाहती हैं. कंगना एक अनगाइडेड मिसाइल है, जो कहीं भी चली जाएगी. पढ़िए पूरी खबर...

MUKESH AGNIHOTRI TARGETS KANGANA
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का कंगना पर निशाना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 7:41 PM IST

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का कंगना पर निशाना (Etv Bharat)

मंडी:हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा है. डिप्टी सीएम ने कंगना अनगाइडेड मिसाइल बताया और कहा कि कंगना को मुद्दों की समझ नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.

'कंगना अनगाइडेड मिसाइल, जो कही भी चली जाएगी'
मंडी दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "कंगना रनौत एक ऐसी अनगाइडेड मिसाइल है जो कहीं भी जा सकती है. कंगना को न तो मुद्दों की समझ है और न वह इसकी समझ रखना चाहती है. कंगना ने आते ही कहा था कि वो प्रतिभा सिंह के साथ चुनाव नहीं लड़ेंगी तो उनकी मांग पर ही कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है. कांग्रेस का प्रचार बेहतरीन ढंग से चल रहा है और जनता का शानदार रिस्पांस भी मिल रहा है.

'वीरभद्र सिंह कांग्रेस की छुपी हुई ताकत हैं'
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा वीरभद्र सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की एक ऐसी छुपी हुई ताकत हैं, जिसका लाभ मिलना अभी से ही शुरू हो गया है. वीरभद्र सिंह 6 बार प्रदेश के सीएम रहे और कई बार मंडी के सांसद और केंद्र में मंत्री रहे. उनका जनता के साथ एक अलग रिश्ता रहा है और उस रिश्ते को कभी भुलाया नहीं जा सकता. भाजपा को समझ भी नहीं आएगा कि उनके साथ क्या हो गया? यहां प्रचार के लिए चाहे जो मर्जी आ जाएं, लेकिन जीत कांग्रेस की ही होगी. कांग्रेस को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि चुनावों के बाद कंगना यहां रहती है या फिर मुंबई चली जाती है.

'चौबे जी छब्बे बनने चले थे, लेकिन दुबे बनकर रह गए'
मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर भी जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार गिराने की जो साजिश रची गई, उससे यही साबित हुआ कि चौबे जी छब्बे बनने चले थे, लेकिन दुबे बनकर रह गए. जो साजिश रची गई थी, उससे अब भाजपा ने लोकसभा की सीटों पर भी अपनी हार तय कर दी है. अपने बुने हुए चक्रव्यूह में भाजपा सफल नहीं हो पाई. आजकल भाजपा जो पन्ना प्रमुख सम्मेलन कर रही है. विधानसभा चुनावों के दौरान भी यह पन्ने यहीं पर ही थे, लेकिन जीत कांग्रेस पार्टी की हुई थी और अब भी होगी.

ये भी पढ़ें:"सैम पित्रोदा ने देश के लोगों पर की नस्लभेदी टिप्पणी, राष्ट्र विरोधी लोगों को राहुल गांधी देते हैं टिकट"

ABOUT THE AUTHOR

...view details