शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सोमवार को 60 साल के हो गए. नेता प्रतिपक्ष ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 60 किलो का केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.
नेता प्रतिपक्ष के सरकारी आवास पर सोमवार सुबह ही बधाई देने वालों का तांता लग गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर पहाड़ी नाटी डालकर पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर जश्न मनाया.
अपने जन्मदिन पर पूर्व सीएम ने कहा "मैं अब सीनियर सिटीजन हो गया हूं. उम्र के इस पड़ाव तक पहुंचने पर मैं अपने देवी-देवताओं और माता-पिता का धन्यवाद करता हूं. मेरे माता-पिता ने बहुत संघर्ष में जिंदगी गुजारी है. उनका मुझ पर आर्शीवाद रहा. जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा समाज सेवा में गुजारा है और जो बची हुई जिंदगी है वो भी समाज सेवा में गुजरे मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है."
नेता विपक्ष @jairamthakurbjp जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 6, 2025
ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं। pic.twitter.com/CugoLkDcHr
सीएम सुक्खू ने भी दी बधाई
जयराम ठाकुर ने कहा मुझे रात 12 बजे से ही जन्मदिन की बधाई को लेकर लोगों के फोन और संदेश आने लग गए थे जिसके लिए मैं प्रदेश की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बधाई दी है. सीएम सुक्खू ने X पर पोस्ट कर टैग करते हुए लिखा "@jairamthakurbjp जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं"
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 6, 2025
प्रभु श्रीराम से आपके सुखद, स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/idHfqsYfsN
सांसद अनुराग ठाकुर ने भी की लंबी उम्र की कामना
वहीं, हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने भी नेता प्रतिपक्ष को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. X पर पोस्ट करते हुए अनुराग ठाकुर ने लिखा "हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. प्रभु श्रीराम से आपके सुखद, स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं".