सोलन:सोलन जिले केबद्दी के झाड़माजरी में बीते दिन एनआर एरोमा कंपनी में आग लगी थी. इस अग्निकांड में 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं. घटना के दूसरे दिन मौके का जायजा लेने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बद्दी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घटना के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और प्रभावितों के बचाव के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया.
इस दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. यह घटना उद्योग की आपराधिक लापरवाही के कारण घटित हुई है. इस कंपनी ने कामगारों और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा इस मामले में समुचित कार्रवाई करने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.
उपमुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है. कंपनी मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. वर्तमान में आग लगने के कारण पूर्ण कंपनी परिसर कमजोर हो गया है और रसायनयुक्त कार्य होने के कारण जहरीली गैसों का प्रभाव भी है. राहत एवं बचाव कार्य अंतिम व्यक्ति की खोज तक जारी रहेंगे.