ETV Bharat / state

हिमाचल में बाइक को स्कूल बस ने मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की हुई मौत - ROAD ACCIDENT IN UNA

हिमाचल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों रिटायर्ड कर्मचारी थे.

सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत
सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 10:36 PM IST

ऊना: जिला मुख्यालय के साथ लगते चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर स्थित गांव लालसिंगी में मंगलवार को एक सड़क हादसा पेश आया. इस सड़क हादसे में रिटायर पुलिसकर्मी सहित उनके सगे भाई रिटायर्ड कानूनगो की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान कोटला खुर्द निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी 60 वर्षीय धर्मपाल व उनके बड़े भाई रिटायर कानूनगो ज्ञानचंद के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऊना के कोटला खुर्द निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी धर्मपाल अपने भाई ज्ञानचंद के साथ मंगलवार दोपहर बाद बाइक पर सवार होकर घर से झलेड़ा की तरफ रवाना हुआ था. लालसिंगी के पास जब धर्मपाल व ज्ञानचंद बाइक लेकर लिंक रोड से हाईवे पर पहुंचे और हाईवे को क्रॉस करने लगे तभी ऊना से झलेड़ा की ओर जा रही स्कूल बस की चपेट में आ गए.

हाईवे पर पेश आये इस दर्दनाक हादसे में घायल दोनों भाइयों को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ-साथ चश्मदीदों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने लालसिंगी में पेश आये सड़क हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मिलेगी 15 साल पुराने वाहनों को स्क्रैप करने की सुविधा, परिवहन विभाग ने दो कंपनियों को दी अप्रूवल

ऊना: जिला मुख्यालय के साथ लगते चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर स्थित गांव लालसिंगी में मंगलवार को एक सड़क हादसा पेश आया. इस सड़क हादसे में रिटायर पुलिसकर्मी सहित उनके सगे भाई रिटायर्ड कानूनगो की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान कोटला खुर्द निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी 60 वर्षीय धर्मपाल व उनके बड़े भाई रिटायर कानूनगो ज्ञानचंद के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऊना के कोटला खुर्द निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी धर्मपाल अपने भाई ज्ञानचंद के साथ मंगलवार दोपहर बाद बाइक पर सवार होकर घर से झलेड़ा की तरफ रवाना हुआ था. लालसिंगी के पास जब धर्मपाल व ज्ञानचंद बाइक लेकर लिंक रोड से हाईवे पर पहुंचे और हाईवे को क्रॉस करने लगे तभी ऊना से झलेड़ा की ओर जा रही स्कूल बस की चपेट में आ गए.

हाईवे पर पेश आये इस दर्दनाक हादसे में घायल दोनों भाइयों को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ-साथ चश्मदीदों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने लालसिंगी में पेश आये सड़क हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मिलेगी 15 साल पुराने वाहनों को स्क्रैप करने की सुविधा, परिवहन विभाग ने दो कंपनियों को दी अप्रूवल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.