ETV Bharat / state

हिमाचल में फिर किन अधिकारियों की हुई ट्रांसफर और किसको मिली प्रमोशन, यहां जानें डिटेल - OFFICERS TRANSFER IN HIMACHAL

हिमाचल प्रदेश में फिर से अधिकारियों की ट्रांसफर हुई है और कुछ अधिकारियों को प्रमोशन मिली है. डिटेल में पढ़ें खबर...

हिमाचल में अधिकारियों की ट्रांसफर
हिमाचल में अधिकारियों की ट्रांसफर (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 10:07 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शिमला वापस लौटते ही सरकार ने 7 HPAS और HPSS (हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं अधिकारी) की ट्रांसफर सहित नियुक्ति और अतिरिक्त कार्यभार के आदेश जारी किए हैं. सीएम सुक्खू आज ही सिरमौर दौरे से वापस शिमला लौटे हैं. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक प्रदेश में सरकार ने 2 HPAS अधिकारियों परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी, केलांग जिला लाहौल-स्पीति मनोज कुमार-III को SDM, उदयपुर, जिला लाहौल और स्पीति के रूप में तैनाती दी है.

इसी तरह से HPAS अधिकारी SDM उदयपुर, जिला लाहौल और स्पीति केशव राम को संयुक्त निदेशक, पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा लगाया गया है.वे इस पद पर जिला प्रिथी पॉल सिंह एसी टू डीसी को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे. इसी तरह से शिमला में उप सचिव (जल शक्ति विभाग) किरण गुप्ता अब उप सचिव (वित्त) के रूप में कार्य करेंगी. इसी तरह से HPAS अधिकारी एसी टू डीसी जिला लाहौल स्पीति संकल्प गौतम को प्रोजेक्ट ऑफिसर ITDP का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन
प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन (ETV Bharat)

इनको पदोन्नति के बाद मिली नियुक्ति

प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 3 HPSS अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा देते हुए नियुक्ति दी है. इसमें राजीव चौहान को पदोन्नति पर हिमाचल प्रदेश सरकार शिमला में अवर सचिव (योजना) के रूप में जिम्मेवारी दी है. इसी तरह से अमर चंद को अवर सचिव (गृह) के पद पर पदोन्नति दी गई है. वह इस पद पर अब अवर सचिव (डिजिटल प्रौद्योगिकी और शासन) विजय कुमार को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे.

प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन
प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन (ETV Bharat)

वहीं, HPSS अधिकारी राजेश गौतम को पदोन्नत कर अवर सचिव (सचिवालय प्रशासन विभाग) लगाया गया है. इस बारे में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं जो तुरंत प्रभाव से प्रभावी माने जाएंगे.

ये भी पढ़ें: HC ने हिमाचल विधानसभा पर लगाई 50 हजार रुपये की कॉस्ट, ये है मामला

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शिमला वापस लौटते ही सरकार ने 7 HPAS और HPSS (हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं अधिकारी) की ट्रांसफर सहित नियुक्ति और अतिरिक्त कार्यभार के आदेश जारी किए हैं. सीएम सुक्खू आज ही सिरमौर दौरे से वापस शिमला लौटे हैं. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक प्रदेश में सरकार ने 2 HPAS अधिकारियों परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी, केलांग जिला लाहौल-स्पीति मनोज कुमार-III को SDM, उदयपुर, जिला लाहौल और स्पीति के रूप में तैनाती दी है.

इसी तरह से HPAS अधिकारी SDM उदयपुर, जिला लाहौल और स्पीति केशव राम को संयुक्त निदेशक, पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा लगाया गया है.वे इस पद पर जिला प्रिथी पॉल सिंह एसी टू डीसी को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे. इसी तरह से शिमला में उप सचिव (जल शक्ति विभाग) किरण गुप्ता अब उप सचिव (वित्त) के रूप में कार्य करेंगी. इसी तरह से HPAS अधिकारी एसी टू डीसी जिला लाहौल स्पीति संकल्प गौतम को प्रोजेक्ट ऑफिसर ITDP का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन
प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन (ETV Bharat)

इनको पदोन्नति के बाद मिली नियुक्ति

प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 3 HPSS अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा देते हुए नियुक्ति दी है. इसमें राजीव चौहान को पदोन्नति पर हिमाचल प्रदेश सरकार शिमला में अवर सचिव (योजना) के रूप में जिम्मेवारी दी है. इसी तरह से अमर चंद को अवर सचिव (गृह) के पद पर पदोन्नति दी गई है. वह इस पद पर अब अवर सचिव (डिजिटल प्रौद्योगिकी और शासन) विजय कुमार को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे.

प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन
प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन (ETV Bharat)

वहीं, HPSS अधिकारी राजेश गौतम को पदोन्नत कर अवर सचिव (सचिवालय प्रशासन विभाग) लगाया गया है. इस बारे में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं जो तुरंत प्रभाव से प्रभावी माने जाएंगे.

ये भी पढ़ें: HC ने हिमाचल विधानसभा पर लगाई 50 हजार रुपये की कॉस्ट, ये है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.