उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने इंडी गठबंधन पर किया वार- कहा- यह गुंडे, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों के गठबंधन हैं - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि यह गुंडे, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों के एक गिरोह का गठबंधन है. यही गिरोह मोदी जी को प्रधानमंत्री नहीं रहने देना चाहता है.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य
डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya attacks Indi alliance in BHADOHI)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 8:18 PM IST

भदोही/संत कबीर नगर: उत्तर प्रदेश के भदोही में रविवार को प्रदेश केउपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने घोसिया में भाजपा के प्रत्याशी डॉ. विनोद कुमार बिंद के समर्थन में लोगों से वोट मांगे.

इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा, लोकसभा चुनाव हो रहा है. एक तरफ गरीबों की भलाई चाहने वाले, महिलाओं की सशक्तिकरण चाहने वाले, देश-दुनिया में भारत की ताकत बढ़ाने वाले. मोदी जी हैं, तो दूसरी तरफ गुंडे, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों के एक गिरोह का इंडी गठबंधन है. यही गिरोह मोदी जी को प्रधानमंत्री नहीं रहने देना चाहता है. आप बताइए कि क्या मोदी जी को कुर्सी से हटाने देंगें क्या! गुंडे माफिया दलाल भ्रष्टाचारी इंडी गठबंधन के साथ खड़े हैं. आप बताइए, यहां टीएमसी को कोई जानता तक नहीं है. पश्चिम बंगाल जहां टीएमसी है, वहां रामनवमी का उत्सव नहीं मनाया जा सकता है. दुर्गा मैया की पूजा नहीं की जा सकती है. उसी टीएमसी का प्रत्याशी यहां लड़ रहा है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव के मसीहा मुख्तार अंसारी हैं. राजीव गांधी के बयान को याद दिलाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आज बीजेपी सरकार में बिना दलाली कटौती के सीधे जनता तक योजनाएं शत-प्रतिशत रूप में पहुंच रही हैं. किसान सम्मान निधि का 2 हजार रुपये सीधे डीबीटी के माध्यम से खाते में पहुंच रहा है. कांग्रेस में बिचौलियों के वजह से यह जनता तक महज कुछ हिस्सा ही योजनाओं का पहुंच पाता था.

डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी सरकार के सहयोग से ऐतिहासिक राम मंदिर अयोध्या में बना है. काशी कॉरिडोर हो चाहे अन्य पर्यटन और धार्मिक स्थल, सभी को सजोने और संवारने का काम हमारी सरकार कर रही है. बता दें कि भदोही लोकसभा सीट के लिए 25 मई को छठवे चरण में चुनाव होना हैं. इंडिया गठबंधन टीएमसी से ललितेश पति त्रिपाठी उम्मीदवार हैं.

सपा की सरकार में लोगों का घर से निकला था मुश्किल

वहीं, संत कबीर नगर में रविवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल था. सपा के गुंडे पूरे उत्तर प्रदेश में काबिज थे और सरकार की इशारें पर काम करते थे. वहीं, प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, तब से पूरे उत्तर प्रदेश से गुंडों का सफाया किया गया है. पूरा उत्तर प्रदेश भय मुक्त वातावरण में जी रहा हैं.

ये भी पढ़ें:फतेहपुर में रिक्शा चालक ने नाबालिग को किया अगवा, लोगों ने पीटने के बाद पुलिस को सौंपा, संभल में शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, गर्भवती होने पर मुकरा - UP LIVE UPDATES

ये भी पढ़ेंःकेशव मौर्य ने सपा और कांग्रेस को बताया एक्सपायरी डेट वाली पार्टी, यूपी में 80 सीटें जीतने का किया दावा

ये भी पढ़ेंःडिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- भाजपा जीती तो देश को 100 वर्ष आगे ले जाने की नींव रखेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details