उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रावस्ती के सीएमओ सस्पेंड, लगातार मिल रही थीं शिकायतें, एक अन्य चिकित्सक भी निलंबित - LUCKNOW TODAYS NEWS

Shravasti CMO suspended: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने श्रावस्ती सीएमओ को निलंबित कर दिया है. उन्हें लगातार उनके खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं.

ETV Bharat
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 8:53 PM IST

लखनऊ: लगातार मिल रहीं शिकायतों के चलते श्रावस्ती के सीएमओ को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निलंबित कर दिया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. वहीं, फतेहपुर में तैनात डॉक्टर को भी निलंबित कर सीएमओ सिद्धार्थनगर के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. सुल्तानपुर के सीएमओ और पूर्व अधीक्षक द्वारा अनियमितताओं के आरोपों की जांच कराई जा रही है. पीलीभीत और अमेठी के दो चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि श्रावस्ती के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह ने अवैध निजी अस्पतालों पर प्रभारी अंकुश न लगा पाने, टेंडरों में कतिपय अनियमितता किए जाने और बायो मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण न करने, उच्च आदेशों की अव्हेलना किए जाने के आरोप में निलंबित किया है. इस संबंध में शासन द्वारा डीएम और सीडीओ श्रावस्ती को पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए थे. दोनों अधिकारियों द्वारा शासन को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. फतेहपुर के जिला महिला चिकित्सालय में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पुंड्रीक कुमार गुप्ता को निलंबित करते हुए सिद्धार्थ नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यालय से संबद्ध किया गया है.

इसे भी पढ़ें -चंदौली एसपी ने एक दरोगा और हेड-कांस्टेबल को किया निलंबित

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि चिकित्सक का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सरकार, शासन व प्रशासन के आला अफसरों के विर्ध अभद्र टिप्पणी व अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे. समय से शासन को इस प्रकरण की जानकारी न देने पर डिप्टी सीएम द्वारा फतेहपुर के सीएमओ का स्पष्टीकरण मांगा गया. डॉ. गुप्ता द्वारा फतेहपुर के जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को प्रतिमाह पैसे दिए जाने के आरोप के संबंद्ध में भी उक्त चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि सुल्तानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ओपी चौधरी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ (सुल्तानपुर) के पूर्व अधीक्षक के विरुद्ध विभिन्न अनियमितताओं एवं भष्टाचार के शिकायतों की जांच मंडलीय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को दिए गए हैं. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमानाबाद (पीलीभीत) में तैनात दन्त शल्यक डॉ. प्रतिष्ठा सिंह एवं गौरीगंज (अमेठी) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप कुमार द्वारा लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्मित 50 शैय्या मैटर्निटी विंग की स्थापना एवं क्रियांवयन के लिए चिकित्सकों के नौ एवं पैरामेडिकल व अन्य श्रेणी के 21 पदों सहित 30 नियमित पदों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा आउटसोर्स के आधार पर 12 पद सृजित किए जानें की अनुमति प्रदान की गई है. इस विंग से स्थानीय और आसपास के मरीजों को लाभ मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, UP में दो लड़कों की जोड़ी जीरो सीट पाने वाली है - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details