छत्तीसगढ़

chhattisgarh

देश के दिल मध्यप्रदेश से है छत्तीसगढ़ का खास रिश्ता:अरुण साव - DEPUTY CM ARUN SAO REACHED MP

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 24, 2024, 3:31 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 5:11 PM IST

डिप्टी सीएम अरुण साव भोपाल पहुंचे. अरुण साव ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की. सीएम आवास पर हुई मुलाकात में दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि हम लोग जब एबीवीपी में थे तब मिला करते थे. मुलाकात के दौरान हम लोगों ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया.

ARUN MEET MOHAN
देश के दिल से है अटूट रिश्ता (ETV Bharat)

भोपाल:उपमुख्यमंत्री अरुण साव एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश के भोपाल पहुंचे. अरुण साव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल भी डिप्टी सीएम अरुण साव से मिला. मुलाकात के दौरान मोहन यादव ने कहा कि ''आज एबीवीपी के पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात हुई. विभाजन से पहले जब हम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में थे मिलना जुलना लगा रहता था.'' सीएम मोहन यादव ने कहा कि ''आज हम लोगों ने पुराने दिनों की यादों को ताजा किया है''.

देश के दिल से है अटूट रिश्ता (ETV Bharat)

एमपी के सीएम से मिले अरुण साव: उपमुख्यमंत्री अरुण साव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता स्वर्गीय शालिग्राम तोमर के स्मृति में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होेने पहुंचे थे. अरुण साव ने कहा कि ''मध्यप्रदेश से हमारा रिश्ता हमेशा से खास रहा है. आज हमलोग सीएम हाउस पहुंचे और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव से मिले. ये सौजन्य मुलाकात थी इसमें हमने छात्र परिषद के पुराने दिनों की याद को ताजा किया. हम लोगों ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा भी की.''

''जब हम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में हुआ करते थे तब सभी लोगों से मेल मुलाकात होती रहती थी. बड़े दिनों बाद फिर से मुलाकात हुई. बड़ा अच्छा लगा. हम लोगों ने छात्र राजनीति में जो वक्त बिताया था उसे याद किया''.- अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

शालीग्राम तोमर स्मृति समारोह:भोपाल के मानस भवन में अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के नेता रहे शालिग्राम तोमर स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और अरुण साव इस सम्मान समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कोरबा में किया सामूहिक योग, कहा - "नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू" - urban body elections
बारनवापारा अभयारण्य में बाघ और 3 दंतैल हाथी, बलौदाबाजार वन विभाग अलर्ट - BARANWAPARA SANCTUARY
टी 20 वर्ल्ड कप से पहले सुरेश रैना ने विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात, जानिए क्या कहा ? - Suresh Raina in Chhattisgarh
Last Updated : Jun 24, 2024, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details