भोपाल:उपमुख्यमंत्री अरुण साव एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश के भोपाल पहुंचे. अरुण साव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल भी डिप्टी सीएम अरुण साव से मिला. मुलाकात के दौरान मोहन यादव ने कहा कि ''आज एबीवीपी के पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात हुई. विभाजन से पहले जब हम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में थे मिलना जुलना लगा रहता था.'' सीएम मोहन यादव ने कहा कि ''आज हम लोगों ने पुराने दिनों की यादों को ताजा किया है''.
एमपी के सीएम से मिले अरुण साव: उपमुख्यमंत्री अरुण साव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता स्वर्गीय शालिग्राम तोमर के स्मृति में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होेने पहुंचे थे. अरुण साव ने कहा कि ''मध्यप्रदेश से हमारा रिश्ता हमेशा से खास रहा है. आज हमलोग सीएम हाउस पहुंचे और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव से मिले. ये सौजन्य मुलाकात थी इसमें हमने छात्र परिषद के पुराने दिनों की याद को ताजा किया. हम लोगों ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा भी की.''