छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में कलार समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन, डिप्टी सीएम अरुण साव हुए शामिल - YOUTH AND GIRL INTRODUCTION

डिप्टी सीएम ने कहा कि हम स्टेट कैपिटल रिजर्व बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.

YOUTH AND GIRL INTRODUCTION
युवक युवती परिचय सम्मेलन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2024, 6:32 PM IST

भिलाई:डिप्टी सीएम अरुण साव रविवार को एक दिवसीय दौरे पर भिलाई पहुंचे. भिलाई के सेक्टर 2 विद्यालय मैदान में निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. कलार समाज के कार्यक्रम में पहुंचे अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में तेजी से विकास का काम हो रहा है. डिप्टी सीएम के साथ दुर्ग ग्रामीण से बीजेपी विधायक ललित चंद्राकर भी उनके साथ मौजूद रहे. कलार समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम ने मीडिया से भी बात की.

कलार समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन:परिचय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम का कलार समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया. अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में जो विकास का काम पांच सालों से रुका था वो चालू हो गया है. अरुण साव ने कहा कि स्टेट कैपिटल रिजर्व बनाने का लक्ष्य लेकर सरकार आगे बढ़ रही है. शहरों को बेहतर बनाने और सुविधाओं को बढ़ाने पर काम किया जा रहा है.

युवक युवती परिचय सम्मेलन (ETV Bharat)

कांग्रेस की सरकार पांच सालों तक यहां रही. उन पांच सालों में विकास का काम ठप रहा. हम विकास के कामों को अब आगे लेकर चल रहे हैं. कांग्रेस संविधान यात्रा के जरिए लोगों को गलत संदेश दे रही है. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने किया है. - अरुण साव, डिप्टी सीएम

भूपेश बघेल के कार्यकाल को कोसा: डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार हुआ. बाबा साहेब का अपमान करने वाली कांग्रेस पार्टी अब किस मुंह से जनता के बीच जा रही है. डिप्टी सीएम ने कहा कि हम विकास का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

दुर्ग में साहू समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन, डिप्टी सीएम ने कहा समय और पैसों की बचत आज की जरुरत
साहू समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव
रायपुर में विधवा विधुर और युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए सीएम विष्णु देव साय

ABOUT THE AUTHOR

...view details