भिलाई:डिप्टी सीएम अरुण साव रविवार को एक दिवसीय दौरे पर भिलाई पहुंचे. भिलाई के सेक्टर 2 विद्यालय मैदान में निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. कलार समाज के कार्यक्रम में पहुंचे अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में तेजी से विकास का काम हो रहा है. डिप्टी सीएम के साथ दुर्ग ग्रामीण से बीजेपी विधायक ललित चंद्राकर भी उनके साथ मौजूद रहे. कलार समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम ने मीडिया से भी बात की.
कलार समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन:परिचय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम का कलार समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया. अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में जो विकास का काम पांच सालों से रुका था वो चालू हो गया है. अरुण साव ने कहा कि स्टेट कैपिटल रिजर्व बनाने का लक्ष्य लेकर सरकार आगे बढ़ रही है. शहरों को बेहतर बनाने और सुविधाओं को बढ़ाने पर काम किया जा रहा है.