सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री. मुंगेर: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी 31 जनवरी बुधवार को मुंगेर पहुंचे. उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वो पहली बार मुंगेर पहुंचे थे. यहां हवाई अड्डा पर समर्थकों ने स्वागत किया. उसके बाद वो मुंगेर के पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल के पार्थिव शरीर पर श्रद्धां सुमन अर्पित किया. बता दें कि मंगलवार को ब्रह्मानंद मंडल का निधन हो गया था. सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव पर हमला किया.
बिहार में डबल इंजन की सरकारः सम्राट चौधरी ने कहा कि आज लालू प्रसाद यादव की जो हालत है की वो मुखिया का चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं. ऐसा राहुल गांधी के कारण हुआ है. उन्होंने दावा किया कि 2024 का लोकसभा और 2025 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की डबल इंजन की सरकार है और इसका एक ही एजेंडा है विकास.
"1997 में जनता दल की सरकार थी और उसी समय लालू यादव जी के खिलाफ सीबीआई ने जांच की. उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. तब राहुल गांधी ने बिल को फाड़ कर उन्हें जेल में सड़ाने का काम किया था. सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी की वजह से आज लालू प्रसाद यादव मुखिया तक का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं."- सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री
जनता ने एनडीए को बहुमत दिया थाः सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 2 लाख 61 हजार करोड़ का बजट है, जिसमे केंद्र सरकार ने लगभग 2 लाख करोड़ रुपया दिया है, ताकि बिहार समृद्ध हो सके. उन्होंने कहा कि 2020 में बिहार की जनता ने एनडीए को बहुमत दिया था. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे, उसी कमिटमेंट के तहत हम चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः 'लालू परिवार आतंक और भ्रष्टाचार का पर्याय', ED का दुरुपयोग के आरोप पर सम्राट चौधरी ने साधा निशाना
इसे भी पढ़ेंः 'बिहार को जंगल राज से मुक्त करना है'- शपथ ग्रहण के बाद बोले, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा