जींद:हरियाणा में जींद की नई अनाज मंडी में रविवार को वंचित अनुसूचित जाति वर्ग का महासम्मेलन हुआ. हरियाणा के साथ-साथ, दिल्ली, पंजाब व अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने भाजपा से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जल्द लागू करने की मांग की. देवीदास वाल्मीकि ने कहा कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति के आरक्षण के वर्गीकरण का फैसला दिया था. जो कि ऐतिहासिक फैसला था.
'अनुसूचित जाति को आरक्षण से मिलेगा लाभ': अनुसूचित जाति वर्ग में जो आज भी निम्न स्तर पर जी रहे हैं, उनको आरक्षण में वर्गीकरण होने का फायदा मिलेगा. आज तक केवल एक जाति ही आरक्षण का लाभ ले रही है. जबकि अन्य जातियां आज भी आर्थिक रूप से पिछड़ी हुई है. यदि प्रदेश सरकार आरक्षण को नौकरियों में लागू कर दे तो अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को भी लाभ मिल जाएगा. उनके परिवारों को भी नौकरियों में हिस्सेदारी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वंचित अनुसूचित जाति वर्ग ने बैठक कर भाजपा सरकार को हरियाणा में इस फैसले को लागू करने के लिए 21 सितंबर तक का समय दिया गया था.