झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर से गोड्डा पैसेंजर ट्रेन की हुई शुरुआत, सांसद निशिकांत दुबे ट्रेन से पहुंचे गोड्डा, कहा- यही है मोदी की गारंटी - देवघर से गोड्डा पैसेंजर ट्रेन

Deoghar to Godda passenger train. गोड्डा के लोग अब कम खर्च में देवघर पहुंच सकेंगे. सांसद निशिकांत दुबे के प्रयास से देवघर से गोड्डा पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत हो गई है. साथ ही गोड्डा से अयोध्या के लिए आस्था एक्सप्रेस ट्रेन को सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-March-2024/jh-god-02-nishikanttrain-avb-jh10020_06032024143149_0603f_1709715709_875.jpg
Deoghar To Godda Passenger Train

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 6, 2024, 10:02 PM IST

गोड्डाःदेवघर से गोड्डा के लिए पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत बुधवार को की गई. इसी ट्रेन से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे देवघर से गोड्डा पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. गौरतलब हो पिछले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंसडीहा से मोहनपुर होते हुए देवघर नई रेल लाइन की शुरुआत की थी. इस क्रम में यह भी घोषणा की गई थी गोड्डा से सीधे देवघर के लिए ट्रेन चलेगी. जिसकी शुरुआत बुधवार को सांसद निशिकांत दुबे ने की.

गोड्डा-देवघर पैसेंजर ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी

देवघर से गोड्डा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सप्ताह में छह दिन होगा. इससे यात्रियों को गोड्डा से देवघर और देवघर से गोड्डा पहुंचने में सहूलियत होगी. अब तक गोड्डा के लोग बस से देवघर की यात्रा करते थे. गोड्डा से देवघर का बस किराया 150 रुपए लगता था, लेकिन अब मात्र 25 रुपए का टिकट कटाकर लोग आराम से ट्रेन के माध्यम से गोड्डा से देवघर पहुंच जाएंगे.

इस मौके पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डा रेलवे स्टेशन से अब दर्जन भर ट्रेन की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर कर चुके हैं, लेकिन यह ट्रेन उनके लिए खास है. इसलिए वे अपने लोकसभा क्षेत्र देवघर से गोड्डा जिला मुख्यालय यात्रा करके आये हैं. इस मौके पर गोड्डा से भाजपा विधायक अमित मंडल भी मौजूद रहे. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि की अगर उन्हें 2029 में भी टिकट मिला तो वे बटेश्वर स्थान पुल से नौगछिया को मिलाएंगे. साथ ही अपने गांव भवानीपुर के लोगों को भोजन कराएंगे. सांसद निशिकांत दुबे ने इसे मोदी की गारंटी का कमाल बताया.

बताते चलें कि यह योजना 2012-13 को पिछली यूपीए सरकार की थी. जिसमें जसीडीह से पीरपैंती तक रेल पटरी बिछनी है. अभी यह ट्रेन जसीडीह से चलकर गोड्डा तक पहुंची है. अभी आधा सफर और पूरा होना है. फिर इसे आगे बटेश्वर स्थान में गंगा पर पुल बनाकर नौगछिया से जोड़े जाने की सांसद की योजना है. जिसे 2029 तक पूरा करने का दावा सांसद ने किया है.

गोड्डा से अयोध्या के लिए आस्था एक्सप्रेस ट्रेन को सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा से अयोध्या के लिए आस्था एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन पर सवार होकर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुए. इस दौरान सांसद ने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद हर महीने गोड्डा से आस्था एक्सप्रेस ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होगी. जिसमें रहना, खाना, भाड़ा सब मुफ्त होगा. भाजपा सांसद ने कहा कि इसके लिए सभी वरिष्ठ लोगों की सूची भाजपा के लोग तैयार करेंगे और इसके लिए हर माह एक कार्यकर्ता संयोजक की भूमिका निभाएगा. साथ ही कहा कि जल्द ही एक दो दिन में मंत्री इसकी घोषणा करने वाले हैं.

जिसमें गोड्डा-पीरपैंती रेलखंड पर बटेश्वर स्थान के पास रेल पुल का निर्माण होगा. जो भवानीपुर होते हुए नवगछिया से मिलेगा. जब वे 2029 टिकट मिलने पर नामांकन के लिए देवघर से गोड्डा रेल से आएंगे तो उसी ट्रेन से आपने गांव भवानीपुर जाएंगे और घर में कार्यकर्ताओं संग भोजन करेंगे. दूसरी ओर लोग बटेश्वर स्थान में गंगा जल लेकर बाबाधाम देवघर में जल अर्पित करेंगे. इस दौरान काउंटर लगाकर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को टिकट वितरित किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता के साथ सांसद निशिकांत दुबे, विधायक अमित मंडल और संगठन से जुड़े लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

गोड्डा गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन से अयोध्या पहुंचना हुआ आसान, सांसद निशिकांत दुबे ने कहा-रेलवे हब बनेगा गोड्डा

गोड्डा से गोमतीनगर ट्रेन को सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा- चुनाव की घोषणा से पहले जिला से खुलेगी आस्था की ट्रेन

Deoghar News: जसीडीह-हंसडीहा रेल मार्ग का कार्य लगभग पूरा, रेलखंड पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें

ABOUT THE AUTHOR

...view details