देवघर: नई दिल्ली के पुराने संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा पंचायत से पार्लियामेंट तक कार्यक्रम का उद्घाटन का किया गया. यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास और महिला आयोग के द्वारा आयोजित की गई थी. इसमें झारखंड के 22 जनप्रतिनिधि शामिल हुए, जिसमें देवघर से बिंदु मंडल भी शामिल रहीं.
बिंदु मंडल देवघर के बांक पंचायत की मुखिया हैं. पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुखिया बिंदु मंडल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है. पूरे देवघर जिला से वह एक मात्र मुखिया चयनित हुईं जो पंचायत से पार्लियामेंट तक कार्यक्रम में शामिल हुईं.
मुखिया बिंदु मंडल ने कहा कि इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने स्तर से झारखंड से जुड़ी सभी समस्याओं को रखा. आज वह अपने आपको काफी भाग्यशाली समझ रही हैं कि इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होकर झारखंड की समस्याओं को रखने का मौका मिला. झारखंड में महिला जनप्रतिनिधियों को आज भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसकी चर्चा उन्होंने इस कार्यक्रम में की.
महिला जनप्रतिनिधि की सुरक्षा को लेकर चर्चा
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत करते हुए मुखिया बिंदु मंडल ने कहा कि इस कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याओं के अलावा महिला जनप्रतिनिधि की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई. झारखंड में कई ऐसी योजनाएं हैं जो पंचायत स्तर पर आयोजित की जानी चाहिए लेकिन झारखंड सरकार के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को कोई तवज्जो नहीं दी जाती है. जिस वजह से कोई भी योजना बेहतर तरीके से धरातल पर नहीं उतर पाती है. झारखंड में महिला जनप्रतिनिधियों को विशेष सुविधा देने की आवश्यकता है.