झारखंड

jharkhand

श्रावणी मेला में देवघर आने वालों को मिलेगा बढ़िया खाना और सुरक्षा, होटल मालिकों के साथ प्रशासन ने की बैठक - Deoghar district administration

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 3, 2024, 10:32 AM IST

Shravani Mela. देवघर में श्रावणी मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जिला प्रशासन की तरफ से कोई कोर कसर बाकी नहीं रखा जा रहा है. लगातार बैठक की जा रही है. हर क्षेत्र में संबंधित लोगों को जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं.

Deoghar district administration held meeting with hotel owners regarding Shravani Mela
श्रावणी मेला को लेकर बैठक (ईटीवी भारत)

देवघरः विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से लगातार तैयारी की जा रही है. इसी के मद्देनजर जिले के होटल मालिकों के साथ बैठक की गई. जिसमें होटल मालिकों को कई जरूरी निर्देश दिए गए. उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार देवघर की एसडीओ सागरी बराल की अध्यक्षता में यह बैठक हुई.

एसडीओ सागरी बराल ने देवघर के सभी होटल मालिकों को सेफ्टी के लिए होटल के सभी रूम में अग्निशमन यंत्र के इंस्टॉलेशन का आदेश दिया. वहीं होटल में बिजली व्यवस्था को भी दुरुस्त करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. होटल के एंट्रेंस और एग्जिट पर सीसीटीवी को भी व्यवस्थित करने का निर्देश एसडीओ द्वारा बैठक में जारी किया गया.

इसके अलावा बैठक में मौजूद होटल ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों को एसडीओ सागरी बराल ने हिदायत देते हुए कहा कि खाद्य प्रतिष्ठान जैसे होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय, नाश्ता दुकान में मिलने वाले खाने की क्वांटिटी और क्वालिटी के मानकों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए.

वहीं एसडीओ सागरी बराल ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान मिलने वाले खाद्य पदार्थों में मिलावट ना करें. यदि मिलावट की शिकायत मिलती है तो वैसे होटल मालिकों पर कानूनी कारवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि खाने के दर का भी विशेष ध्यान रखें. जिला प्रशासन के द्वारा जो भी दर तय किया गया है, उसके हिसाब से श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन मुहैया कराएं.

ये भी पढ़ेंः

देवघर श्रावणी मेला में स्थानीय युवाओं के लिए नौकरी का अवसर, हजारों युवाओं ने अनाउंसर पद के लिए किया आवेदन - Shravani Mela 2024

श्रावणी मेला को लेकर बासुकीनाथ में प्रशासनिक बैठक, अनुमंडल पदाधिकारी ने कमियों को दूर करने के दिए निर्देश - Shravani Mela 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details