मंडी: जिला मंडी में पंडोह के पास डयोड में निर्माणाधीन टनल के उपर बसे हटौण गांव की सड़क के किनारे कुएं जैसा होल पड़ गया है. जिस कारण जहां डयोड-हटौण सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है. वहीं, इस होल को देखकर गांववासी सहम उठे हैं. गांववासियों का कहना है कि इस होल में पत्थर फेंकने पर पत्थर गिरने तक की आवाज नहीं आ रही है. ये होल कितना गहरा है किसी को नहीं पता है.
20 घरों पर मंडराया खतरा
यह घटना बुधवार दोपहर को पेश आई. जिसके बाद गांव के करीब 20 घरों के गिरने का खतरा बढ़ गया है. हटौण और डयोड गांव के लोग इस घटना के बाद से सहमे हुए हैं. बता दें कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत पंडोह बायपास टकोली टनलों का निर्माण कार्य चला हुआ है, लेकिन चार महीनों से यह काम भी बंद पड़ा हुआ है. जिस कारण अब टनल धंसना शुरू हो गई हैं. जिसके बाद से ग्रामीणों का गुस्सा टनल निर्माण में लगी कंपनी प्रबंधन पर फूटा है.
टनल निर्माण से पड़ी घरों में दरारें
ग्रामीण हरदेव शर्मा, कशमीर सिंह, गीता देवी और कोयला देवी ने बताया कि इससे पहले भी टनल निर्माण के कारण उनके घरों पर बड़ी-बड़ी दरारें आई हुई हैं. अब इस हिस्से के धंसने से घरों में और नई दरारें आना शुरू हो गई हैं. जहां यह गड्ढा पड़ा है उसके साथ लगती गौशाला को खाली कर दिया गया है. इससे पहले मेघ सिंह के घर के पास भी टनल का हिस्सा इसी तरह से धंसा था. वहां भी आज दिन तक कंपनी प्रबंधन ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की है. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन और प्रशासन की तरफ से कोई भी मौके पर नहीं आया है और इनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है.