ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू के बाद कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने छोड़ी बिजली सब्सिडी, फार्म भर कर बिजली बोर्ड को सौंपा - HIMACHAL ELECTRICITY SUBSIDY

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के बाद अब कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने बिजली सब्सिडी छोड़ दी है.

कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने छोड़ी बिजली सब्सिडी
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने छोड़ी बिजली सब्सिडी (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 3:20 PM IST

धर्मशाला: नये साल पर हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली बिल सब्सिडी छोड़ी और आर्थिक रूप से संपन्न नागरिकों से भी बिजली सब्सिडी को स्वेच्छा से छोड़ने की अपील की. वहीं, सीएम सुक्खू के बाद अब प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने अपने निजी आवास पर लगे बिजली मीटर पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दी है. उन्होंने इस संबंध में बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पत्रवाल को बिजली सब्सिडी छोड़ने को लेकर लेकर एक फार्म भर कर सौंप दिया है.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने सरकार के प्रयासों में सहयोग देने के लिए प्रदेश के साधन संपन्न बिजली उपभोक्ताओं को स्वेच्छा से बिजली की सब्सिडी छोड़ने के लिए आगे आने की अपील भी की.

कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने छोड़ी बिजली सब्सिडी
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने छोड़ी बिजली सब्सिडी (Himachal Minister Chander Kumar Form)

मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि सब्सिडी केवल उन्हीं लोगों को मिलनी चाहिए जो गरीब तबके से आते हैं. उन्होंने कहा कि इच्छुक बिजली उपभोक्ता विद्युत बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल, 1100 या 1912 नंबर पर फोन करके या फिर अपने निकट के विद्युत उपमंडल में जाकर सब्सिडी का परित्याग कर सकते हैं.

गौरतलब है कि 1 जनवरी को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली सब्सिडी छोड़ने का ऐलान किया था. इस मौके पर उन्होंने कहा मेरे नाम पर पांच बिजली मीटर कनेक्शन हैं. ऐसे में उन्होंने सभी मीटर की सब्सिडी छोड़ रहा हूं. साथ ही उन्होंने समर्थ बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी छोड़ने की भी अपील की.

वहीं, सीएम सुक्खू के अपील पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस ने चुनाव में 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था, लेकिन अब पहले से 125 यूनिट फ्री बिजली की भी सुविधा बंद कर रही है. उन्होंने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें

मुख्यमंत्री के नाम पर निजी तौर पर थे 5 बिजली मीटर, सब पर स्वेच्छा से छोड़ी सब्सिडी, कैबिनेट मंत्रियों ने भी किया अनुसरण

हिमाचल में बिजली सब्सिडी पर मचा सियासी बवाल, सीएम सुक्खू की अपील पर जयराम ने उठाए सवाल

हिमाचल में 1 जनवरी से बिजली सब्सिडी बंद, फरवरी में इन्हें बिना सब्सिडी के करना होगा बिल का भुगता

धर्मशाला: नये साल पर हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली बिल सब्सिडी छोड़ी और आर्थिक रूप से संपन्न नागरिकों से भी बिजली सब्सिडी को स्वेच्छा से छोड़ने की अपील की. वहीं, सीएम सुक्खू के बाद अब प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने अपने निजी आवास पर लगे बिजली मीटर पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दी है. उन्होंने इस संबंध में बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पत्रवाल को बिजली सब्सिडी छोड़ने को लेकर लेकर एक फार्म भर कर सौंप दिया है.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने सरकार के प्रयासों में सहयोग देने के लिए प्रदेश के साधन संपन्न बिजली उपभोक्ताओं को स्वेच्छा से बिजली की सब्सिडी छोड़ने के लिए आगे आने की अपील भी की.

कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने छोड़ी बिजली सब्सिडी
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने छोड़ी बिजली सब्सिडी (Himachal Minister Chander Kumar Form)

मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि सब्सिडी केवल उन्हीं लोगों को मिलनी चाहिए जो गरीब तबके से आते हैं. उन्होंने कहा कि इच्छुक बिजली उपभोक्ता विद्युत बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल, 1100 या 1912 नंबर पर फोन करके या फिर अपने निकट के विद्युत उपमंडल में जाकर सब्सिडी का परित्याग कर सकते हैं.

गौरतलब है कि 1 जनवरी को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली सब्सिडी छोड़ने का ऐलान किया था. इस मौके पर उन्होंने कहा मेरे नाम पर पांच बिजली मीटर कनेक्शन हैं. ऐसे में उन्होंने सभी मीटर की सब्सिडी छोड़ रहा हूं. साथ ही उन्होंने समर्थ बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी छोड़ने की भी अपील की.

वहीं, सीएम सुक्खू के अपील पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस ने चुनाव में 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था, लेकिन अब पहले से 125 यूनिट फ्री बिजली की भी सुविधा बंद कर रही है. उन्होंने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें

मुख्यमंत्री के नाम पर निजी तौर पर थे 5 बिजली मीटर, सब पर स्वेच्छा से छोड़ी सब्सिडी, कैबिनेट मंत्रियों ने भी किया अनुसरण

हिमाचल में बिजली सब्सिडी पर मचा सियासी बवाल, सीएम सुक्खू की अपील पर जयराम ने उठाए सवाल

हिमाचल में 1 जनवरी से बिजली सब्सिडी बंद, फरवरी में इन्हें बिना सब्सिडी के करना होगा बिल का भुगता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.