राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीज बढ़े, अब अभियान चलाकर शुरू की गई फोगिंग और एंटीलार्वा एक्टिविटी - outbreak of seasonal diseases - OUTBREAK OF SEASONAL DISEASES

राजस्थान में इन दिनों मौसमी बीमारियां पैर पसार रही है. हर दिन डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. इस बीच जयपुर नगर निगम की ओर से जोनवाइज और वार्डवाइज अभियान चलाकर फोगिंग, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और एंटीलार्वा एक्टिविटी शुरू की गई है.

Fogging and antilarvae activity
राजस्थान में मौसमी बीमारियां (ETV bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2024, 4:27 PM IST

जयपुर: प्रदेश में डेंगू पैर पसारता जा रहा है. मानसून के दौर के बीच राजस्थान में डेंगू के 1805 पॉजिटिव केस रिकॉर्ड किए गए हैं. डेंगू के अलावा मच्छर जनित मौसमी बीमारियां मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं. मलेरिया के 710 और चिकनगुनिया के 97 पॉजिटिव मरीज है. जयपुर में भी इन मौसमी बीमारियों के सैकड़ों मरीज मौजूद हैं. ऐसे में इसकी प्रभावी रोकथाम के लिए जहां स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर काम कर रहा है, वहीं हेरिटेज और ग्रेटर निगम की ओर से जोनवाइज और वार्डवाइज अभियान चलाकर फोगिंग, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और एंटीलार्वा एक्टिविटी शुरू की गई.

प्रदेशवासी मच्छर जनित बीमारी डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की जद में आते जा रहे हैं. हर दिन मरीजों की संख्या में बढ़ती जा रही है. जयपुर शहर की अगर बात करें तो यहां डेंगू के 137, मलेरिया के 6 और चिकनगुनिया के 11 पॉजिटिव मरीज मौजूद है. वहीं जयपुर ग्रामीण में डेंगू के 170 और मलेरिया-चिकनगुनिया के तीन-तीन एक्टिव केस हैं. वहीं जल भराव की स्थिति को देखते हुए इस आंकड़े में बढ़ोतरी की आशंका भी जताई जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य महकमें के साथ अब निगम प्रशासन भी एक्टिव मोड आ गया है. हेरिटेज और ग्रेटर निगम की ओर से जोन और वार्ड स्तर पर फोगिंग, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव शुरू किया गया है. यह अभियान पूरे सितंबर महीने में चलेगा.

दो पारियों में अभियान शुरू : ग्रेटर निगम आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि मानसून के बाद मच्छर जनित मौसमी बीमारियां मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के लिए दो पारियों में अभियान शुरू किया गया है. वार्डवाइज 3 टीम गठित कर फोगिंग, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और एंटीलार्वा एक्टिविटी की जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें :मानसून में बढ़ गए वायरल बुखार और पेट दर्द के मरीज, हर रोज अस्पताल पहुंच रहे 400 रोगी - Seasonal Diseases

आयुक्त ने जनता से की अपील :वहीं हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि आमजन से कॉल सेन्टर से प्राप्त शिकायतों, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग और राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से प्राप्त शिकायतों पर भी फोगिंग, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और एंटीलार्वा गतिविधियां करवाकर शिकायतों का निस्तारण करवाया जाएगा. उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वो अपने घर, दुकान, कार्यालय, परिसर के बाहर कूड़े, कबाड़, टायर, नारियल के खोल, टंकी, गड्ढों में पानी इकट्ठा न होने दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details