नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों का बढ़ना जारी है. सितंबर के माह में डेंगू के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं. दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार सितंबर में अभी तक डेंगू के कुल 651 मामले आ चुके हैं. सितंबर में हुई लगातार बारिश के कारण डेंगू के मामलों में तेजी आई है. हालांकि, डेंगू के 651 मरीजों में से बहुत कम मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी है. अधिकतर मरीज घर पर ही ठीक हुए हैं. अगर जनवरी से लेकर अब तक राजधानी दिल्ली में आए डेंगू के मामलों की बात करें तो कुल 1229 डेंगू के मामलों की पुष्टि हुई है.
वहीं, एमसीडी के आंकड़ों के अनुसार इस सीजन में डेंगू से अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है, जबकि सफदरजंग और लोकनायक अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है. पिछले सप्ताह डेंगू के 296 मामले सामने आए थे. अगर पिछले सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो डेंगू के सबसे अधिक मामले एमसीडी के 4 जोन में सामने आए हैं.
डेंगू के 4 जोन में नजफगढ़ और साउथ जोन में सबसे ज्यादा डेंगू के 45-45 मामले सामने आए हैं. जबकि करोल बाग जोन में 41 और मध्य जोन में डेंगू के 30 मामले सामने आए हैं. वहीं, बाकी के 8 जोन में डेंगू के 10 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. एमसीडी ने इस साल डेंगू की रोकथाम के लिए जनवरी से अब तक दिल्ली में 9 लाख घरों का सर्वे किया है. इस दौरान 19,000 से अधिक घरों में डेंगू का लारवा मिला है. इनमें से अभी तक एमसीडी ने साढ़े आठ हजार से ज्यादा घरों को नोटिस दिए हैं और 3330 से ज्यादा घरों के चालान काटे हैं.
सफदरजंग में 24 घंटे में डेंगू के 20 संदिग्ध मरीज :सफदरजंग अस्पताल में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 20 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं. अस्पताल की प्रवक्ता पूनम ढांडा ने बताया कि मौजूदा समय में अस्पताल में डेंगू के 18 मरीज भर्ती हैं. एक जुलाई से अब तक अस्पताल में डेंगू के 110 मरीज भर्ती हो चुके हैं. इनमें से अधिकतर मरीज ठीक होकर जा चुके हैं. वहीं, 10 सितंबर को अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है.