दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में डेंगू फैलने का खतरा! भारी बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह पानी जमा, इस साल अभी तक आए 235 मामले - DENGUE CASES IN DELHI - DENGUE CASES IN DELHI

अगर दिल्ली में इस साल अभी तक आए डेंगू के मामलों की बात करें तो 235 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अभी अस्पतालों में महीने में डेंगू के एक या दो मरीज ही पहुंचते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अभी की बारिश से डेंगू के मामलों में जुलाई के अंत तक डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी होने की आशंका है.

दिल्ली में भारी बारिश के बाद डेंगू फैलने का खतरा
दिल्ली में भारी बारिश के बाद डेंगू फैलने का खतरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 30, 2024, 2:15 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दो दिन में हुई कुछ घंटे की बारिश के कारण हुए जल भराव से डेंगू का खतरा बढ़ गया है. कई इलाकों में अभी भी बारिश का पानी जमा है, जिसमें मच्छर पनपने की पूरी संभावना है. इसके चलते अब लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति सचेत होने की जरूरत है.

साथ ही, अपने घरों के गमलों, कूलर, छत और बालकनी में रखे सामान में भरे हुए पानी को बदलते रहने की जरूरत है, जिससे उसमें मच्छर न पनपें. जिस जगह से पानी न निकल सके उस पानी में पेट्रोल या मिट्टी का तेल डालकर मच्छरों को पनपने से रोका जा सकता है.

235 मामलों की हो चुकी है पुष्टि
अगर दिल्ली में इस साल अभी तक आए डेंगू के मामलों की बात करें तो 235 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अभी अस्पतालों में महीने में डेंगू के एक या दो मरीज ही पहुंचते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अभी की बारिश से डेंगू के मामलों में जुलाई के अंत तक डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी होने की आशंका है. जुलाई के अंत में या अगस्त के शुरू में डेंगू का सीजन शुरू माना जाता है. इसलिए अभी अस्पतालों में डेंगू के मरीज न के बराबर ही आ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि देश और दिल्ली में हर साल डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले बारिश के दिनों में ही तेजी से बढ़ते हैं.

अस्पतालों में मरीजों को भर्ती होने की भी स्थिति आ जाती है और डेंगू से हर साल दिल्ली में कई मरीजों की मौतें भी होती हैं. लेकिन, पिछले एक साल से दिल्ली नगर निगम ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों के आंकड़े जारी करने बंद कर दिए हैं. साल 2015 में दिल्ली में डेंगू के 15,867 मामले आए थे और 60 मरीजों की जान चली गई थी. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने डेंगू के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया था, जिसके बाद दिल्ली में डेंगू के मामलों में बड़ी कमी आई थी. पिछले साल दिल्ली में डेंगू के 7493 मामले आए थे जबकि 7 मरीजों की मौत हुई थी.

एमसीडी की टीम को 566 बिल्डिंगों में मिला मच्छरों का लार्वा
बारिश शुरू होते ही एमसीडी का जन स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है. एमसीडी के सभी 12 जोन में डेंगू के मच्छरों के लार्वा का पता लगाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. निगम जोन शाहदरा दक्षिण क्षेत्र के उपायुक्त अंशुल सिरोही ने 22 जून को आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके मच्छरों की रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की थी.

एमसीडी की एंटी मलेरिया टीम को जांच में 566 जगहों पर डेंगू के मच्छर का लार्वा मिला. एमसीडी ने इनमें से कुछ प्रॉपर्टी मालिकों को नोटिस दिए तो कुछ के चालान काटे. विशेष अभियान के दौरान एमसीडी ने एक लाख 11 हजार 142 घरों, 345 सरकारी बिल्डिंग, 63 कमर्शल कॉम्प्लेक्स, 255 हॉस्पिटल्स और डिस्पेंसरी के अलावा 237 अन्य बिल्डिंगों की जांच की. इसमें 356 हॉट स्पॉट भी शामिल हैं. इनमें से एमसीडी को 566 जगहों पर डेंगू के मच्छर का लार्वा मिला. निगम के एक अधिकारी के अनुसार एमसीडी ने अपना एंटी मलेरिया अभियान तेज कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः जुलाई का महीना लाएगा सुहाना मौसम, दिल्ली के अगले पांच दिन भी होंगे बारिश वाले; जानिए- मौसम विभाग का क्या है नया अपडेट

यह भी पढ़ेंः मॉनसून से न‍िपटने की अधूरी तैयार‍ियों को पूरा करेंगे अफसर, आज से कैंस‍िल हुई सीन‍ियर अफसरों की छुट्ट‍ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details