लखनऊ: रविवार को में डेंगू के 41 मरीज पाए गए. जिसमें अलीगंज-6, एन. के. रोड-3, चन्दरनगर-8, सरोजनीनगर-3, इन्दिरानगर-7, सिल्वर जुबली-4, बी.के.टी-2, रेडक्रॉस-4, मोहनलालगंज-2,टूडियागंज-2 पॉजिटिव रोगी पाये गये. माह जनवरी 2024 से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 2111 एवं मलेरिया के कुल 473 पॉजिटिव रोगी पाये गये. उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू को फैलने से रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है. सभी हॉस्पिटलों में डेंगू के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं.
आज लगभग 890 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल “04.” घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया. नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलो/भवनों का निरीक्षण किया गया. तथा लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया.
क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें. हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाये. पूरी बांह के कपड़े पहने. बच्चों को घर से बाहर न निकलने दे. मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु “क्या करें, क्या न करें” सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी.
प्लेटलेट्स की बढ़ी डिमांड, बिना डोनर अब नहीं मिल सकेगा प्लेटलेट्स: डेंगू और बुखार का हमला तेज होने से सरकारी व निजी अस्पतालों में प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गई है. शहर के सरकारी व निजी ब्लड बैंकों में 20 दिन पहले तक रोज 200 यूनिट प्लेटलेट्स की खपत थी जो अब बढ़कर 400 पार हो गई है. फिलहाल चार से छह दिन के बुखार वाले मरीजों की जांच में प्लेटलेट्स 90 से 50 हजार तक पहुंच जा रही है. पीजीआई, केजीएमयू, लोहिया, बलरामपुर, सिविल व लोक बंधु अस्पताल समेत दूसरे सरकारी व निजी अस्पतालों में करीब 1500 बुखार व डेंगू रो रोगी भर्ती हैं. मांग बढ़ने पर ब्लड बैंकों ने बिना डोनर प्लेटलेट्स देना बंद कर दिया है. वहीं सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) के लिए भी मरीजों की वेटिंग शुरू हो गई है. केजीएमयू ब्लड बैंक एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रमुख डॉ. तुलिका चंन्द्रा का कहना है कि 20 दिन पहले तक उनके यहां रोज 80 से 100 यूनिट प्लेटलेट्स की मांग थी. यह अब बढ़कर 200 करीब पहुंच गई है.
इसे भी पढ़े-पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बढ़ रहे डेंगू-मलेरिया के केस, 24 इलाके संवेदनशील, ऐसे करें बचाव