दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'विश्व स्वास्थ्य दिवस' पर नगर निगम द्वारा डेंगू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, छात्रों को अभियान से जोड़ने पर चर्चा - world health day Dengue awareness - WORLD HEALTH DAY DENGUE AWARENESS

awareness program on 'World Health Day: दिल्ली नगर निगम ने 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस को लेकर शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें डेंगू और अन्य बैक्टिरिया जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर साथ ही इस अभियान में छात्रों को कैसे शामिल किया जाए इन पर चर्चा की गई.

विश्व स्वास्थ्य दिवस' पर नगर निगम द्वारा डेंगू जागरूकता कार्यक्रम
विश्व स्वास्थ्य दिवस' पर नगर निगम द्वारा डेंगू जागरूकता कार्यक्रम

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 6, 2024, 8:45 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम ने मॉडर्न स्कूल वसंत विहार में "विश्व स्वास्थ्य दिवस" के मौके पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. दिल्ली नगर निगम दक्षिणी क्षेत्र के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार’ की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में साउथ जोन के विभिन्न निजी स्कूलों के 108 शिक्षकों ने भाग लिया.

प्रतिभागियों को स्कूलों के अंदर और आसपास डेंगू और अन्य बैक्टिरिया जनित बीमारियों (वीबीडी) की रोकथाम और नियंत्रण से संबंधित मुद्दों के बारे में जानकारी दी गई. बैठक के दौरान मच्छर दंश के खिलाफ व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों और डेंगू और अन्य वीबीडी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान में छात्रों को कैसे शामिल किया जाए इस पर विस्तार से चर्चा की गई. इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी और एमसीडी सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभागियों को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें :डेंगू की ब्रीडिंग मिलने पर जुर्माना पांच सौ से बढ़ाकर पांच हजार करने के प्रस्ताव पर जल्द फैसला करे केंद्र सरकार

बैठक के दौरान प्रतिभागियों ने निजी स्कूलों के छात्रों के बीच ‘डेंगू होम वर्क कार्ड’ का उपयोग करने में रुचि दिखाई, क्योंकि पिछले कई सालों से नगरपालिका स्कूलों में इसका अभ्यास किया जा रहा है. इस दौरान मच्छरों की विभिन्न प्रजातियों के लार्वा का प्रदर्शन किया गया और प्रतिभागियों को मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम और नियंत्रण के मुद्दों पर जागरूक किया गया. इस अवसर पर नागरिकों के स्वास्थ्य अधिकार एवं दायित्वों पर भी चर्चा की गई.

बता दें विश्व स्वास्थ्य दिवस एक वैश्विक जागरूकता दिवस है जो हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है. दिल्ली नगर निगम सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, मार्केट एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए से मच्छरजनित बीमारियों के बचाव और नियंत्रण को सुनिश्चित करने का आग्रह कर रही है .

ये भी पढ़ें :Dengue In Bihar: बिहार में कहर बरपा रहा डेंगू, राज्य में फिर मिले साढ़े तीन सौ से अधिक मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details