वाराणसी:नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में सिखों पर दिए गए बयान को लेकर वाराणसी में आक्रोश है. राहुल गांधी के बयान पर लगातार भारतीय जनता पार्टी आक्रामक रुख अपना रही है. इस बयान को लेकर जहां पिछले दिनों सिगरा थाने में भारतीय जनता पार्टी महानगर के कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. वहीं, अब न्यायिक मजिस्ट्रेट सेकंड के यहां पूर्व ग्राम प्रधान ने अर्जी देते हुए राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए उन पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
तिलमापुर के पूर्व ग्राम प्रधान नागेश्वर मिश्र ने कोर्ट में एप्लीकेशन देकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिखों पर जो बयान दिया है, वह करोड़ों सिख संप्रदाय के लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला है. राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में सिखों को पगड़ी और कड़ा पहनने का अधिकार नहीं है और ना ही उन्हें गुरुद्वारे में जाने की इजाजत है. इस बयान ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है.