रांची: राजधानी रांची में लोगों के बीच गजब का क्रिकेट क्रेज दिख रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे क्रिकेट के टेस्ट मैच को लेकर लोगों में दीवानगी दिख रही है. लोग अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने के लिए लोग स्टेडियम पहुंच रहे हैं और अपने स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख आनंदित हो रहे हैं. दर्शक अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके नाम की टी-शर्ट और कैप पहनकर मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
वहीं स्टेडियम के बाद खिलाड़ियों के नाम की टी-शर्ट्स और कैप की खूब बिक्री हो रही है. कई कारोबारी मैदान के बाहर टी-शर्ट और कैप बेचते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कारोबारियों ने कहा कि क्रिकेट के टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन लोगों की ज्यादा भीड़ नहीं थी. इस कारण टी-शर्ट्स और टोपी की पहले दिन कम बिक्री हुई थी, लेकिन दूसरे दिन से बिक्री बढ़ गई है.
टी-शर्ट और टोपी विक्रेताओं ने कहा
टी-शर्ट और टोपी विक्रेताओं ने कहा कि धोनी के शहर रांची में धोनी के नाम की टी-शर्ट और टोपी लेकर आए थे, ताकि लोग धोनी के नाम की टी शर्ट्स खरीद सकें. लेकिन इस बार धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम की टी-शर्ट्स की खास बिक्री नहीं है. इस बार लोग यशस्वी जायसवाल का नाम लिखे टी-शर्ट और कैप की डिमांड अधिक कर रहे हैं.
वहीं महाराष्ट्र से आए एक टी-शर्ट और टोपी विक्रेता ने कहा कि रांची में पहले धोनी नाम लिखे टी शर्ट की खूब बिक्री होती थी. उसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी शर्ट्स को लोग पसंद करते थे, लेकिन इस बार इन खिलाड़ियों की जगह भारत के नए ओपनर यशस्वी जायसवाल के नाम लिखे टी शर्ट्स और कैप को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
यशस्वी जायसवाल के नाम की टी-शर्ट की बढ़ी डिमांड