मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत इस साल 12 दिसंबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. लेकिन ये जन्मदिन उनके साथ ही उनके फैंस के लिए भी खास होने वाला है. जेलर 2 के मेकर्स ने फिल्म में सुपरस्टार की पहली झलक रिलीज करके इस स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करने का फैसला किया है. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, एक साउथ ट्रेड ट्रैकर ने एक एक्स पोस्ट में खुलासा किया कि नेल्सन दिलीपकुमार निर्देशित फिल्म का प्रोमो शूट 5 दिसंबर को होने की संभावना है, और मेकर्स इसे थलाइवा के जन्मदिन पर अनाउंस करेंगे.
EXCLUSIVE: #Jailer2 - Promo Shoot to Happen on Dec 5..🔥⭐ Set works happening at EVP..💥
— Laxmi Kanth (@iammoviebuff007) November 28, 2024
• Expecting the Promo as Superstar #Rajinikanth Birthday Special..✌️ Look Test happened recently..🤙
• Also Expecting Something Special from Lokesh Kanagaraj's #Coolie as well..🤝 Double…
कुली से भी सामने आएगा कुछ स्पेशल
रजनीकांत की दूसरी फिल्म कुली के मेकर्स भी उनके जन्मदिन पर रिलीज होने वाली फिल्म से कुछ स्पेशल रिलीज करके थलाइवर के फैंस को डबल ट्रीट देने की सोच रहे हैं. इसका मतलब है कि फैंस को इस दिसंबर में दोहरी सौगात के लिए तैयार रहना चाहिए. जहां कुली एक स्टैंडअलोन फिल्म है, वहीं जेलर 2 रजनीकांत की सुपर-हिट 2023 क्राइम-थ्रिलर जेलर का सीक्वल है. एक्टर ने फिल्म में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म करते हुए दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. जो तमिलनाडु समेत सुपरस्टार के लंबे करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई. फिल्म में थलाइवा के साथ मोहनलाल, शिवा राजकुमार, राम्या कृष्णन, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, योगी बाबू और वसंत रवि जैसे कलाकार शामिल हैं.
इसके साथ ही कुली सुपरस्टार के लिए एक और खास फिल्म है. यह एक एक्शन-थ्रिलर है जिसमें रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेन्द्र, सौबिन शाहिद, श्रुति हासन और सत्यरण समेत शानदार स्टार कास्ट शामिल है शानदार स्टार-कास्ट शामिल है. मेकर्स ने अभी तक फिल्म की ऑफिशियल रिलीज की डेट अनाउंस नहीं की है. लेकिन 2025 में फिल्म के रिलीज होने की संभावना है.