सरायकेला: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत राधास्वामी सत्संग के पास खरकई नदी के किनारे सुनसान क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार सुबह एक युवती का शव बरामद किया है. मृत युवती के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं. पुलिस के अनुसार पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या की गई है.
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
नदी के किनारे शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस को जांच के क्रम में घटनास्थल के पास से शराब की बोतलें और कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं. इस कारण आशंका जाहिर की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या की गई है.
वहीं घटना के संबंध में मौके पर मौजूद सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां ने बताया कि पुलिस ने शव के कुछ दूरी के पास से सीमेंट का एक स्लैब का टुकड़ा भी बरामद किया है. जिस पर खून के निशान मिले हैं. संभवतः उसी सीमेंट के स्लैब के टुकड़े से कुचलकर युवती की हत्या की गई है.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. उन्होंने बताया कि मृत युवती की पहचान के लिए कोशिशें शुरू कर दी गई हैं. आसपास के थाना में मिसिंग कंप्लेन के संबंध में पता लगाया जा रहा है, ताकि मृत युवती की पहचान हो सके.
सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां ने सरायकेला पुलिस को आसपास क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा की जांच करने का आदेश दिया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि युवती संभवतः किसी शादी-विवाह या सामूहिक आयोजन में बीती रात शामिल होने के लिए पहुंची थी.
ये भी पढ़ें-
जंगल में मिली ठेकेदार की जली हुई लाश, दो दिन से था लापता
जंगल से बरामद हुआ महिला का शव, 25 दिसंबर से थी लापता
सरिया थाना में संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने युवक से की थी पिटाई