ETV Bharat / state

सरायकेला में पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या, नदी किनारे से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - YOUNG WOMAN KILLED

Murder in Seraikela.सरायकेला में एक युवती की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Woman Killed In Seraikela
सरायकेला में युवती की हत्या. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2024, 1:05 PM IST

सरायकेला: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत राधास्वामी सत्संग के पास खरकई नदी के किनारे सुनसान क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार सुबह एक युवती का शव बरामद किया है. मृत युवती के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं. पुलिस के अनुसार पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या की गई है.

दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

नदी के किनारे शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस को जांच के क्रम में घटनास्थल के पास से शराब की बोतलें और कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं. इस कारण आशंका जाहिर की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या की गई है.

जानकारी देते सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां . (वीडियो-ईटीवी भारत)

वहीं घटना के संबंध में मौके पर मौजूद सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां ने बताया कि पुलिस ने शव के कुछ दूरी के पास से सीमेंट का एक स्लैब का टुकड़ा भी बरामद किया है. जिस पर खून के निशान मिले हैं. संभवतः उसी सीमेंट के स्लैब के टुकड़े से कुचलकर युवती की हत्या की गई है.

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. उन्होंने बताया कि मृत युवती की पहचान के लिए कोशिशें शुरू कर दी गई हैं. आसपास के थाना में मिसिंग कंप्लेन के संबंध में पता लगाया जा रहा है, ताकि मृत युवती की पहचान हो सके.

सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना के बाद सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां ने सरायकेला पुलिस को आसपास क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा की जांच करने का आदेश दिया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि युवती संभवतः किसी शादी-विवाह या सामूहिक आयोजन में बीती रात शामिल होने के लिए पहुंची थी.

ये भी पढ़ें-

जंगल में मिली ठेकेदार की जली हुई लाश, दो दिन से था लापता

जंगल से बरामद हुआ महिला का शव, 25 दिसंबर से थी लापता

सरिया थाना में संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने युवक से की थी पिटाई

सरायकेला: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत राधास्वामी सत्संग के पास खरकई नदी के किनारे सुनसान क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार सुबह एक युवती का शव बरामद किया है. मृत युवती के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं. पुलिस के अनुसार पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या की गई है.

दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

नदी के किनारे शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस को जांच के क्रम में घटनास्थल के पास से शराब की बोतलें और कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं. इस कारण आशंका जाहिर की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या की गई है.

जानकारी देते सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां . (वीडियो-ईटीवी भारत)

वहीं घटना के संबंध में मौके पर मौजूद सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां ने बताया कि पुलिस ने शव के कुछ दूरी के पास से सीमेंट का एक स्लैब का टुकड़ा भी बरामद किया है. जिस पर खून के निशान मिले हैं. संभवतः उसी सीमेंट के स्लैब के टुकड़े से कुचलकर युवती की हत्या की गई है.

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. उन्होंने बताया कि मृत युवती की पहचान के लिए कोशिशें शुरू कर दी गई हैं. आसपास के थाना में मिसिंग कंप्लेन के संबंध में पता लगाया जा रहा है, ताकि मृत युवती की पहचान हो सके.

सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना के बाद सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां ने सरायकेला पुलिस को आसपास क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा की जांच करने का आदेश दिया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि युवती संभवतः किसी शादी-विवाह या सामूहिक आयोजन में बीती रात शामिल होने के लिए पहुंची थी.

ये भी पढ़ें-

जंगल में मिली ठेकेदार की जली हुई लाश, दो दिन से था लापता

जंगल से बरामद हुआ महिला का शव, 25 दिसंबर से थी लापता

सरिया थाना में संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने युवक से की थी पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.