छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिल्हा के अश्लील टीचर पर कार्रवाई कब, जांच में आरोप सही, लेकिन शिक्षा विभाग खामोश - Obscene Teacher Of Bilha

Demand for action बिलासपुर के बिल्हा में सरकारी स्कूल के टीचर पर अश्लील हरकत के आरोप लगे हैं.जांच के बाद टीचर को दोषी भी पाया गया.लेकिन अब तक ना तो टीचर को हटाया गया और ना ही छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कोई कदम उठाए गए हैं.Obscene Teacher Of Bilha

Obscene Teacher Of Bilha
बिल्हा के अश्लील टीचर पर कार्रवाई की मांग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 8, 2024, 5:20 PM IST

बिलासपुर :बिल्हा ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल के टीचर पर अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगे हैं. छात्राओं ने अश्लील टीचर की शिकायत स्कूल प्रबंधन से लेकर अफसरों से की. इस दौरान शिक्षक को स्कूल से हटाने की भी मांग हुई.लेकिन गंभीर शिकायत के बाद भी स्कूल से टीचर को नहीं हटाया गया.उल्टा आरोपी शिक्षक अब उसके खिलाफ बनाई गई जांच कमेटी के सदस्यों को धमकी दे रहा है.टीचर कमेटी के सदस्यों को साफ सुथरी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कह रहा है.वहीं टीचर पर कार्रवाई नहीं होने से अब छात्राएं डरी सहमी हैं.छात्राओं का कहना है कि यदि टीचर स्कूल में वापस आया तो फिर से माहौल गंदा होगा.

कहां का है मामला ? : बिल्हा विकासखंड के मिडिल स्कूल की छात्राएं अश्लील टीचर की हरकतों से परेशान हैं. छात्राओं का आरोप है कि टीचर स्कूल में बैड टच करता है. इसकी शिकायत पहले छात्राओं ने अपने पालकों को दी.पालकों ने गंभीर मामले की जानकारी जिला पंचायत सदस्य को दी.इसके बाद मामला जिलाशिक्षाधिकारी के पास पहुंचा. डीईओ ने इस मामले की जांच कमेटी बनाकर करवाई. जिसमें शिकायत सही मिली.इसके बावजूद अब डीईओ आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. कार्रवाई नहीं होने से आरोपी शिक्षक अब जांच कमेटी के सदस्यों को नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहा है.

जांच के आधार पर होगी कार्रवाई :अश्लील टीचर के पूरे मामले में शिक्षा विभाग की लापरवाही दिख रही है.जनपद पंचायत सदस्य भी अब तक कार्रवाई नहीं होने से हैरान है. वहीं इस मामले में जब जिला शिक्षाधिकारी से जवाब मांगा गया तो उन्होंने छुट्टियों के बाद कार्रवाई करने की बात कही.

''स्कूल की छुट्टियां लग गई है.छुट्टियों के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.''- टीआर साहू, जिला शिक्षा अधिकारी

छात्राओं का स्कूल आने से इनकार :शिक्षा के मंदिर में टीचर को भगवान की तरह पूजा जाता है.लेकिन कलयुग में कुछ टीचर्स के कारण गुरु शिष्य का रिश्ता कलंकित होने लगा है. बिल्हा का मिडिल स्कूल इसका जीता जागता उदाहरण है.इस स्कूल की छात्राएं इतनी डरी हुई हैं कि वो स्कूल नहीं आना चाहती.छात्राओं ने साफ कह दिया है कि यदि स्कूल से आरोपी अश्लील टीचर को नहीं हटाया गया तो वो किसी दूसरी जगह एडमिशन ले लेंगी.ऐसे में देखना ये होगा कि शिक्षा विभाग आरोपी के खिलाफ कितनी बड़ी कार्रवाई करता है.

एमसीबी में शादी का झांसा देकर लड़की को फंसाया फिर दूसरी युवती से शादी की करने लगा तैयारी
"मौत होने तक जेल" नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कोर्ट ने सुनाई ये सजा
रेलकर्मी को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी,कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details