बिलासपुर :बिल्हा ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल के टीचर पर अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगे हैं. छात्राओं ने अश्लील टीचर की शिकायत स्कूल प्रबंधन से लेकर अफसरों से की. इस दौरान शिक्षक को स्कूल से हटाने की भी मांग हुई.लेकिन गंभीर शिकायत के बाद भी स्कूल से टीचर को नहीं हटाया गया.उल्टा आरोपी शिक्षक अब उसके खिलाफ बनाई गई जांच कमेटी के सदस्यों को धमकी दे रहा है.टीचर कमेटी के सदस्यों को साफ सुथरी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कह रहा है.वहीं टीचर पर कार्रवाई नहीं होने से अब छात्राएं डरी सहमी हैं.छात्राओं का कहना है कि यदि टीचर स्कूल में वापस आया तो फिर से माहौल गंदा होगा.
कहां का है मामला ? : बिल्हा विकासखंड के मिडिल स्कूल की छात्राएं अश्लील टीचर की हरकतों से परेशान हैं. छात्राओं का आरोप है कि टीचर स्कूल में बैड टच करता है. इसकी शिकायत पहले छात्राओं ने अपने पालकों को दी.पालकों ने गंभीर मामले की जानकारी जिला पंचायत सदस्य को दी.इसके बाद मामला जिलाशिक्षाधिकारी के पास पहुंचा. डीईओ ने इस मामले की जांच कमेटी बनाकर करवाई. जिसमें शिकायत सही मिली.इसके बावजूद अब डीईओ आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. कार्रवाई नहीं होने से आरोपी शिक्षक अब जांच कमेटी के सदस्यों को नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहा है.