दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: अकेलेपन से जूझ रहा दिल्ली का ये हाथी, खेल के जरिए उसे किया जा रहा तनावमुक्त - DELHI ZOO SHANKAR ELEPHANT

शंकर को जंजीरों से मुक्त कर दिया गया है. उसके बाड़े में तनाव कम करने के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौने रखे गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2024, 1:38 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में रहने वाला शंकर, एक अफ्रीकी हाथी, पिछले कई वर्षों से अकेलेपन के दर्द को झेल रहा है. उसकी स्थिति न केवल चिंता का विषय है, बल्कि यह हाथियों की सामाजिक संरचना के बारे में भी महत्वपूर्ण प्रश्न उठाती है. अकेले रहने के कारण शंकर में तनाव और उग्रता बढ़ गई है, जो खास तौर पर तब बढ़ जाती है जब वह हीट अवस्था में आता है.

जंजीर से मुक्ति और नई सुविधाएं:हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय संस्था "वाज" द्वारा दिल्ली जू की सदस्यता समाप्त कर दिए जाने के बाद, शंकर को जंजीरों से मुक्ति मिली है. इस अवसर पर, उसके बाड़े को पुनर्विकसित किया गया है, जिसमें ऐसा उपकरण और खिलौने जोड़े गए हैं, जिनसे वह खुद को व्यस्त रख सके. शंकर के बाड़े में अब टायर, दर्पण, फीडिंग रोलर और लकड़ी की गेंद जैसी चीजें हैं. इसके अलावा, उसके बाड़े में जिम, पावर फेंसिंग और रबड़ मैट जैसे सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं, जो उसकी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए महत्वपूर्ण हैं.

शंकर का इतिहास:शंकर का जन्म 1998 में उस समय हुआ था जब अफ्रीकी जिम्बाब्वे से कुछ हाथियों को दिल्ली जू लाया गया था. उस समय वह एक फीमेल हाथी की कंपनी में था, जिसका अचानक 2002 में निधन हो गया. उसके बाद से शंकर अकेलेपन से जूझ रहा है. यह अकेलापन न केवल उसके मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि कई बार उसकी उग्रता का कारण भी बन चुका है. शंकर ने बाड़े की दीवारें तोड़ी हैं और महावतों पर हमले किए हैं, जिसके चलते उसे जंजीरों में बांधने की नौबत आई.

संभावित साथी की खोज:अब, शंकर के लिए एक फीमेल साथी लाने के प्रयास शुरू हो चुके हैं. दिल्ली जू के निदेशक, डॉक्टर संजीत कुमार ने बताया कि जिम्बाब्वे और बोत्सवाना के साथ बातचीत चल रही है. केंद्रीय जू अथॉरिटी और मंत्रालय भी इस दिशा में कदम उठा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही शंकर को एक साथी मिल सकेगा, जिससे उसका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होगा और वह अपनी प्राकृतिक उग्रता नियंत्रित कर सकेगा.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली Zoo के जानवरों के लिए विंटर स्पेशल डाइट चार्ट तैयार, अब इतना मांस खाएंगे शेर व टाइगर

अफ्रीका से आए 'शंकर' को जंजीर से बांधने पर दिल्ली जू की सदस्यता रद्द, जानिए, क्यों जंजीर में बांधा था

ABOUT THE AUTHOR

...view details