नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में अब मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलने लगा है. यहां लोगों को सुबह और शाम को हल्की ठंडक का एहसास हो रहा है. हालांकि दोपहर के समय अभी भी तेज धूप हो रही है. रविवार की बात करें तो दिल्ली का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. इससे पहले शनिवार को न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आनंद विहार का एक्यूआई सबसे अधिक: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह एक्यूआई 201 दर्ज किया गया, जो की 'खराब' श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 171, गुरुग्राम में 144, गाजियाबाद में 240, ग्रेटर नोएडा में 198 और नोएडा में एक्यूआई 203 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में सबसे अधिक 366 एक्यूआई दर्ज किया गया. वहीं अलीपुर में 218, बवाना में 234, बुराड़ी क्रॉसिंग में 224, द्वारका सेक्टर 8 में 226, जहांगीरपुरी में 227, मुंडका में 234, नरेला में 205, नेहरू नगर में 224, पटपड़गंज में 240, पंजाबी बाग में 206, आरके पुरम में 211, रोहिणी में 226, शादीपुर में 268 और सोनिया विहार में एक्यूआई 207 दर्ज किया गया.