नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दी के मौसम ने इस बार नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. गुरुवार रात, मौसम का पारा गिरकर 8.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात बन गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में और ठंडक की उम्मीद है, और तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
तापमान में अचानक गिरावट:रूह कंपाने वाली ठंड के इस बढ़ते एहसास ने दिल्लीवासियों को असहज कर दिया है. बुधवार रात को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सिर्फ 24 घंटों में 4 डिग्री की भारी गिरावट दिखाता है. इस मौसम में, दूसरी सबसे ठंडी रात 26 नवंबर को हुई, जब तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो, 29 नवंबर को न्यूनतम तापमान भी 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2022 में यह 7.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में प्रदूषण से थोड़ी राहत, AQI 161 दर्ज, आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई भी