दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IMD ALERT! दिल्ली में इस बार भी पड़ेगी कड़ाके की ठंड! 8.5 डिग्री तक गिरा रात का पारा - DELHI WEATHER TODAY

दिल्ली में गुरुवार को इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही. इस दौरान न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जानिए आज कितना रहेगा तापमान?

Etv Bharat
दिल्ली में इस बार भी पड़ेगी कड़ाके की ठंड! (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2024, 7:26 AM IST

Updated : Dec 6, 2024, 8:13 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दी के मौसम ने इस बार नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. गुरुवार रात, मौसम का पारा गिरकर 8.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात बन गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में और ठंडक की उम्मीद है, और तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

तापमान में अचानक गिरावट:रूह कंपाने वाली ठंड के इस बढ़ते एहसास ने दिल्लीवासियों को असहज कर दिया है. बुधवार रात को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सिर्फ 24 घंटों में 4 डिग्री की भारी गिरावट दिखाता है. इस मौसम में, दूसरी सबसे ठंडी रात 26 नवंबर को हुई, जब तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो, 29 नवंबर को न्यूनतम तापमान भी 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2022 में यह 7.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में प्रदूषण से थोड़ी राहत, AQI 161 दर्ज, आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई भी

दिन का तापमान भी प्रभावित:दिल्ली में रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी गिरावट देखी गई. गुरुवार को, दिन का तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस था, जो इस मौसम का दूसरा सबसे कम तापमान था. आईएमडी के अनुसार, 18 नवंबर को इस मौसम का सबसे कम दिन का तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

दिल्ली का मौसम (IMD)

दिल्ली में कितना रहेगा तापमान? :दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 64 प्रतिशत से 46 प्रतिशत के बीच रहा, जो कि इस समय के लिए सामान्य है. मौसम विभाग ने अगले दिन (शुक्रवार) को हल्के कोहरे की संभावना जताई है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 डिग्री सेल्सियस और 7 डिग्री सेल्सियस के चारों ओर रहने की अपेक्षा है.

यह भी पढ़ें-सर्दियों में किन लोगों को आता है हार्ट अटैक? विशेषज्ञों से जानें कैसे करें बचाव

Last Updated : Dec 6, 2024, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details