नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और लू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अगले तीन दिनों तक झुलसाने वाली गर्मी यूं ही बनी रहेगी. पारा 45 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. हालांकि 18 जून के बाद मामूली राहत मिलने के आसार जताए गए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान दो दिन से 32 डिग्री से अधिक चल रहा है जो कि सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. वहीं शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो कि सामान्य से 6 डिग्री अधिक है.
ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को आसमान साफ रहेगा. कई जगहों पर लू और कुछ जगहों पर गंभीर लू की स्थिति रहेगी. तेज गर्म और शुष्क हवाएं चलेंगी. इनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. लोग ज्यादा और असहनीय गर्मी महसूस करेंगे.
अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है. 17 से 18 जून को अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 33 से 34 डिग्री तक रह सकता है. कई जगहों पर लू की स्थिति बनी रहेगी.
दिल्ली में तीन दिन झुलसाएगी गर्मी. (ETV Bharat) जानिए, क्या है एक्यूआई लेवल
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 208 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 192, गुरुग्राम में 228, गाजियाबाद में 198, ग्रेटर नोएडा में 271 और नोएडा में 217 अंक बना हुआ है. दिल्ली के तीन इलाके जिनमें AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 315, जहांगीरपुरी में 307, चांदनी चौक में 317 अंक बन हुआ है, जबकि दिल्ली के 17 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है.
अलीपुर में 203, एनएसआईटी द्वारका में 240, डीटीयू में 208, द्वारका सेक्टर 8 में 233, पटपड़गंज में 230, रोहिणी, नरेला में 222, वजीरपुर में 208, बवाना में 272, पूषा में 233, मुंडका में 283, आनंद विहार में 291 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. आईटीओ में 107, सिरी फोर्ट में 194, आरकेपुरम में 194, पंजाबी बाग 193, आया नगर में 161, लोधी रोड में 156, जेएलएन स्टेडियम 180, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 197 अशोक विहार में 172, नजफगढ़ में 181, श्री अरविंदो मार्ग में 198 और बुराड़ी क्रॉसिंग में 165 अंक बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः नोएडा: गारमेंट और दवा फैक्ट्री में लगी आग से करोड़ों का सामान जल कर राख
यह भी पढ़ेंः'पापा तुम जल्दी वापस आओगे'; फादर्स डे से पहले बच्चों ने जेल में बंद अपने पिता को भेजे ग्रीटिंग कार्ड्स