नई दिल्ली: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब जल्द ही गर्मियां सताने वाली है. पारा तेजी से बढ़ रहा है और मार्च के महीने में दिल्ली वालों को मई के महीने जैसा अहसास होने लगा है. समूचे उत्तर भारत में मौसम तेजी से बदल रहा है. हालांकि अभी भी दिल्ली के मौसम में सुबह और शाम के समय लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का मौसम साफ रहने का अनुमान है. साथ ही अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
दिल्ली में आज सुबह तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 16 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 15 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 15 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 16 डिग्री सेल्सियस ओर नोएडा में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 19 मार्च को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. एक हफ्ते में गर्मी और बढ़ सकती है और अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 13 से 15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 196 अंक बना हुआ है. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 198, गुरुग्राम में 198, गाजियाबाद में 120, ग्रेटर नोएडा में 190, नोएडा में एक्यूआई 147 दर्ज किया गया है. उधर दिल्ली के शादीपुर में 230, एनएसआईटी द्वारका में 253, आर.के. पुरम में 214, पंजाबी बाग में 220, आया नगर में 207, पूसा में 240, द्वारका सेक्टर 8 में 265, जहांगीरपुरी में 250, रोहिणी में 245, नरेला में 234, वजीरपुर में 225, बवाना में 255, मुंडका में 257, चांदनी चौक में एक्यूआई 260 दर्ज किया गया.