ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी का दक्षिण दौरा आज, कर्नाटक में जनसभा को करेंगे संबोधित - Lok Sabha Elections

PM Modi second public meeting in Karnataka: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिगुल बज चुका है. इसी सिलसिले में पीएम मोदी दक्षिण से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहे हैं.

PM Modi address second public meeting in Karnataka
PM Modi address second public meeting in Karnataka
author img

By PTI

Published : Mar 18, 2024, 9:18 AM IST

Updated : Mar 18, 2024, 9:28 AM IST

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को शिमोगा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने रविवार को यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गढ़ कलबुर्गी में जनसभा से की थी. पार्टी को अल्लमा प्रभु मैदान (फ्रीडम पार्क) में सोमवार को आयोजित होने वाली जनसभा में 2.5 लाख लोगों के आने की उम्मीद है.

लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में दूसरी जनसभा भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा के गृह जिले में होगी. येदियुरप्पा के बड़े बेटे बी वाई राघवेंद्र शिमोगा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं. पार्टी के बागी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि वह इसी सीट से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

येदियुरप्पा के दूसरे बेटे एवं भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख बी वाई विजयेंद्र ने तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अल्लमा प्रभु मैदान का दौरा किया और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए कि जनसभा सुचारू रूप से आयोजित हो. भाजपा का लक्ष्य 2019 के अपने प्रदर्शन को 2024 में भी दोहराने का है. पार्टी ने 2019 में 28 में से 25 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) को सिर्फ एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा था.

पार्टी नेताओं ने भरोसा जताया है कि भाजपा इस बार कर्नाटक की सभी 28 सीट पर चुनाव जीतेगी.

पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों से नई सरकार के पहले 100 दिन के लिए रूपरेखा तैयार करने को कहा

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को शिमोगा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने रविवार को यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गढ़ कलबुर्गी में जनसभा से की थी. पार्टी को अल्लमा प्रभु मैदान (फ्रीडम पार्क) में सोमवार को आयोजित होने वाली जनसभा में 2.5 लाख लोगों के आने की उम्मीद है.

लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में दूसरी जनसभा भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा के गृह जिले में होगी. येदियुरप्पा के बड़े बेटे बी वाई राघवेंद्र शिमोगा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं. पार्टी के बागी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि वह इसी सीट से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

येदियुरप्पा के दूसरे बेटे एवं भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख बी वाई विजयेंद्र ने तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अल्लमा प्रभु मैदान का दौरा किया और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए कि जनसभा सुचारू रूप से आयोजित हो. भाजपा का लक्ष्य 2019 के अपने प्रदर्शन को 2024 में भी दोहराने का है. पार्टी ने 2019 में 28 में से 25 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) को सिर्फ एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा था.

पार्टी नेताओं ने भरोसा जताया है कि भाजपा इस बार कर्नाटक की सभी 28 सीट पर चुनाव जीतेगी.

पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों से नई सरकार के पहले 100 दिन के लिए रूपरेखा तैयार करने को कहा

Last Updated : Mar 18, 2024, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.