ETV Bharat / state

कूड़े के मुद्दे पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, पूर्व CM केजरीवाल को घुमाया गाजीपुर कूड़े का पहाड़ - GHAZIPUR GARBAGE ISSUE

दिल्ली में कूड़े के मुद्दे पर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

कूड़े के मुद्दे पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
कूड़े के मुद्दे पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2025, 7:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी अभियान तेज कर दी है. इसी बीच, सोमवार को कांग्रेस के युवा नेताओं ने कूड़ा प्रबंधन के मुद्दे पर अनोखा प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकरियों ने गाजीपुर कूड़े के पहाड़ पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कट आउट को लेकर पहाड़ के आस पास घुमाया और पहाड़ हटाने के उनके वादे की याद दिलाई.

कांग्रेस के युवा नेता प्रशांत कमल ने कहा कि दिल्लीवासियों को कूड़े के पहाड़ के सफाई के नाम पर धोखा मिला है. केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को सिर्फ और सिर्फ धोखा दिया है. यमुना सफाई के नाम पर धोखा मिला, कूड़े के पहाड़ को हटाने के नाम पर भी धोखा मिला, इसीलिए हमने नारा दिया है- 'केजरीवाल के धोखे की तीन निशानी जहरीली हवा, बिखरा कूड़ा, नल से आता गंदा पानी'. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली वासियों को उनके साथ हुए धोखे की याद दिला रहे हैं.

कूड़े के मुद्दे पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, पूर्व CM केजरीवाल को घुमाया गाजीपुर कूड़े का पहाड़
कूड़े के मुद्दे पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, पूर्व CM केजरीवाल को घुमाया गाजीपुर कूड़े का पहाड़ (ETV BHARAT)

युवा नेता रिशव रंजन ने कहा कि केजरीवाल ने कूड़े के पहाड़ हटाने के वादे को पूरा नहीं किया है. कांग्रेस के शासन काल में यहां गाजीपुर लैंडफिल पार्क भी बनाया गया था, जिसको बर्बाद कर दिया गया. क्या केजरीवाल जी सिर्फ चुनाव के समय ही समस्याओं का जिक्र करेंगे? एडवोकेट रिशव ने केजरीवाल और भाजपा दोनों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आगामी चुनाव में दिल्ली की जनता उचित जवाब देगी. इस प्रदर्शन में प्रशांत कमल, एडवोकेट रिशव रंजन, रजत यादव, सुरेन्द्र सिंह कोहली, अब्दुल गनी, आकाश वर्मा, राजीव रंजन, उज्ज्वल झा, मुलायम यादव मे कई एक्टिविस्ट शामिल हुए.

बात दें कि पिछले दिनों कांग्रेस के युवा नेताओं की इस टीम ने यमुना में केजरीवाल के कट आउट को डुबकी लगवाकर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद भाजपा ने भी इस मुद्दे को हाथों हाथ लिया. आस पास इकट्ठा स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने कूड़े के लिए उठाए गए इस प्रदर्शन को सराहा, साथ ही निराशा भी जताया कि यह मुद्दा सिर्फ चुनाव के समय ही उठाया जाता है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली विधानसभा चुनाव: गाजीपुर की जनता का अरविंद केजरीवाल से सवाल 'ये कूड़े का ढेर कब हटेगा'?
  2. गाजीपुर डंपिंग यार्ड के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, कहा- 'कूड़े के पहाड़ की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार'

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी अभियान तेज कर दी है. इसी बीच, सोमवार को कांग्रेस के युवा नेताओं ने कूड़ा प्रबंधन के मुद्दे पर अनोखा प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकरियों ने गाजीपुर कूड़े के पहाड़ पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कट आउट को लेकर पहाड़ के आस पास घुमाया और पहाड़ हटाने के उनके वादे की याद दिलाई.

कांग्रेस के युवा नेता प्रशांत कमल ने कहा कि दिल्लीवासियों को कूड़े के पहाड़ के सफाई के नाम पर धोखा मिला है. केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को सिर्फ और सिर्फ धोखा दिया है. यमुना सफाई के नाम पर धोखा मिला, कूड़े के पहाड़ को हटाने के नाम पर भी धोखा मिला, इसीलिए हमने नारा दिया है- 'केजरीवाल के धोखे की तीन निशानी जहरीली हवा, बिखरा कूड़ा, नल से आता गंदा पानी'. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली वासियों को उनके साथ हुए धोखे की याद दिला रहे हैं.

कूड़े के मुद्दे पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, पूर्व CM केजरीवाल को घुमाया गाजीपुर कूड़े का पहाड़
कूड़े के मुद्दे पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, पूर्व CM केजरीवाल को घुमाया गाजीपुर कूड़े का पहाड़ (ETV BHARAT)

युवा नेता रिशव रंजन ने कहा कि केजरीवाल ने कूड़े के पहाड़ हटाने के वादे को पूरा नहीं किया है. कांग्रेस के शासन काल में यहां गाजीपुर लैंडफिल पार्क भी बनाया गया था, जिसको बर्बाद कर दिया गया. क्या केजरीवाल जी सिर्फ चुनाव के समय ही समस्याओं का जिक्र करेंगे? एडवोकेट रिशव ने केजरीवाल और भाजपा दोनों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आगामी चुनाव में दिल्ली की जनता उचित जवाब देगी. इस प्रदर्शन में प्रशांत कमल, एडवोकेट रिशव रंजन, रजत यादव, सुरेन्द्र सिंह कोहली, अब्दुल गनी, आकाश वर्मा, राजीव रंजन, उज्ज्वल झा, मुलायम यादव मे कई एक्टिविस्ट शामिल हुए.

बात दें कि पिछले दिनों कांग्रेस के युवा नेताओं की इस टीम ने यमुना में केजरीवाल के कट आउट को डुबकी लगवाकर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद भाजपा ने भी इस मुद्दे को हाथों हाथ लिया. आस पास इकट्ठा स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने कूड़े के लिए उठाए गए इस प्रदर्शन को सराहा, साथ ही निराशा भी जताया कि यह मुद्दा सिर्फ चुनाव के समय ही उठाया जाता है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली विधानसभा चुनाव: गाजीपुर की जनता का अरविंद केजरीवाल से सवाल 'ये कूड़े का ढेर कब हटेगा'?
  2. गाजीपुर डंपिंग यार्ड के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, कहा- 'कूड़े के पहाड़ की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.