नई दिल्ली: पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का प्रभाव अब दिल्ली एनसीआर में महसूस किया जा रहा है. ठंड और धुंध के कारण, सोमवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है. पालम में तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. कुछ इलाकों में, जैसे आयानगर में तापमान गिरकर 6.4 डिग्री पर पहुंच गया.
आज कैसा रहेगा मौसम:मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगे आने वाले दिनों में ठंड का बढ़ता प्रभाव और अधिक महसूस किया जाएगा. मंगलवार को सुबह स्मॉग और धुंध की परत छाई रही, हालांकि, दिन के समय आसमान साफ रहने का अनुमान है, लेकिन अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वायु प्रदूषण की समस्या:दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में थोड़ी सुधार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक राजधानी में AQI 220 अंक पर पहुंच गया था. एनसीआर के अन्य शहरों में जैसे फरीदाबाद में AQI 92, गुरुग्राम में 241, गाजियाबाद में 118, ग्रेटर नोएडा में 112 और नोएडा में 170 अंक तक पहुंचा है.