नई दिल्लीः दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से मौसम कूल बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अब मानसून की विदाई का वक्त आ गया है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में कल शनिवार को न्यूनतम तापमान 30.92 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 38.30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान सुबह आद्रता 53% रिकॉर्ड दर्ज की गई. वहीं, दिल्ली में बारिश की रफ्तार करने के बाद वायु प्रदूषण स्तर में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है जो कि स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है.
छाए रहेंगे बादलः मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश होने की कम संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33.47 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दिन यानी सोमवार को 23 सितंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके बाद, मंगलवार 24 सितंबर को अधिकतम तापमान 39.50 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31.50 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके बाद बुधवार को भी दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. हालांकि अगले तीन दिनों तक आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.