दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के सेकेंड ट्रांच के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू - DU RECRUITMENT PROCESS

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के सेकेंड ट्रांच के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ने सेकेंड ट्रांच (दूसरी क़िस्त) के पदों को भरने के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू की. बता दें कि डीयू कॉलेज एक दशक बाद ओबीसी कोटे की सेकेंड ट्रांच की पोस्ट भर रहे हैं.

डीयू के कॉलेजों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
डीयू के कॉलेजों की भर्ती प्रक्रिया शुरू. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 16, 2024, 11:19 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से सम्बद्ध कॉलेजों में पिछले दो साल से सहायक प्रोफेसरों के स्थायी पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है, जिन कॉलेजों ने अपने यहां शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली थी, अब उन कॉलेजों ने अपने यहां सेकेंड ट्रांच (दूसरी किस्त) के पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकालकर उन्हें साक्षात्कार के माध्यम से भरना शुरू कर दिया है.

इस कड़ी में स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ने ओबीसी कोटे की सेकेंड ट्रांच के पदों को भरने के लिए अपने यहां वाणिज्य विभाग में साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें कि डीयू कॉलेज एक दशक बाद ओबीसी कोटे की सेकेंड ट्रांच के पदों को भर रहे हैं. कॉलेजों में इन पदों को भरे जाने पर आरक्षित श्रेणी के बेरोजगार युवाओं में खुशी का माहौल है.

जानिए, कहां कितने पद
डीयू में आरक्षित श्रेणी के शिक्षकों के हक की आवाज उठाने वाले संगठन फोरम ऑफ एकेडमिक्स फॉर सोशल जस्टिस के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन ने बताया कि आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज भी ओबीसी कोटे की सेकेंड ट्रांच के पदों को जल्द भरने की तैयारी कर रहा है. डॉ. सुमन के अनुसार, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ने 14 विभिन्न विभागों में 41 ओबीसी सेकेंड ट्रांच के पद निकाले है. इन विभागों में बॉटनी 5 केमेस्ट्री, 3 कॉमर्स, 4 कम्प्यूटर साइंस, 2 इकनॉमिक्स, 2 इंग्लिश, 4 ज्योग्राफी, 3 हिन्दी, 2 मैथमेटिक्स, 3 माइक्रोबायोलॉजी, 2 फिजिक्स, 3 पॉलिटिकल साइंस, 2 संस्कृत, 1 जूलॉजी, 5 पदों पर स्थायी नियुक्ति की जानी है. इसमें सामान्य वर्ग-12, एससी-6, एसटी-3, ओबीसी-11 ईडब्ल्यूएस-8, पीडब्ल्यूडी--1 पद हैं.

डॉ. सुमन ने बताया है कि इसी तरह से आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज ने भी अपने यहाँ 8 विभिन्न विभागों में 26 पद विज्ञापित किए है. इन पदों में कॉमर्स -6, कम्प्यूटर साइंस-4, इंग्लिश-2, हिन्दी-3, मैथमेटिक्स-8, फिजिकल एजुकेशन 1, फिजिक्स 1, संस्कृत 1 पद हैं. इनमें सामान्य वर्ग-10, एससी 4, एसटी 2, ओबीसी 5, ईडब्ल्यूएस-3, पीडब्ल्यूडी-2 पद हैं. इन ओबीसी कोटे के सेकेंड ट्रांच पदों पर स्थायी नियुक्ति की जानी है.

शिक्षा मंत्रालय ने इन पदों को भरने के लिए अगस्त 2021 में दिया था आदेश
डॉ. सुमन ने बताया है कि शिक्षा मंत्रालय व यूजीसी ने बैकलॉग पदों को भरने संबंधी सर्कुलर 24 अगस्त 2021 को केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व रजिस्ट्रार को जारी किया था. पदों को भरने के निर्देश जारी किए थे. इनमें बहुत से कॉलेजों ने सेकेंड ट्रांच के पदों को भर लिया जिन कॉलेजों ने इन पदों को पहले नहीं भरा था उन्होंने पद विज्ञापित कर अब भरना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया है कि सेकेंड ट्रांच के अंतर्गत कुल 1282 पदों को भरा जाना है. इनमें से लगभग 50 फीसदी कॉलेज अपने यहाँ सेकेंड ट्रांच के पदों को भर चुके हैं.

डॉ. सुमन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति से मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पुनः प्रिंसिपलों को सर्कुलर जारी कर सख्त निर्देश दे कि जिन कॉलेजों ने अपने यहाँ ओबीसी कोटे के सेकेंड ट्रांच के पदों को नहीं भरा है वे इन पदों को जल्द भरने के लिए रोस्टर रजिस्टर तैयार कर विश्वविद्यालय प्रशासन से पास कराकर पदों का विज्ञापन निकालें.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के मौसम को लेकर Good News; 18 जून के बाद बदलेगा मौसम, जानिए- कितना कम होगा टेम्प्रेचर, कब होगी बारिश ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details