नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल विभिन्न दावपेंच के जरिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोग आज से झुग्गियों में जाकर उनके बीच रहेंगे इसका काउंटर करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को अपने घर पर सफाईकर्मियों को खाना खाने के लिए बुलाया है. परसों से आम आदमी पार्टी के पार्षद, विधायक और मंत्री भी अपने-अपने क्षेत्र की सफाई कर्मियों को घर पर बुलाकर खाना खिलाएंगे. आम आदमी पार्टी की स्थापना के 12 साल पूरे होने पर पार्टी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने यह बातें कही.
संविधान दिवस पर केजरीवाल ने दी शुभकामना: संविधान एवं आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय पर आयोजित संकल्प सभा में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज संविधान दिवस पर मैं शुभकामनाएं देना चाहता हूं और बताना चाहता हूं कि जब से एमसीडी में हमारी सरकार बनी है. तब से कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल जाता है हमारी सरकार बनने से पहले कर्मचारी वेतन के लिए महीने भर हड़ताल पर रहते थे.
आप सरकार ने सफाई कर्मचारियों को स्थाई नौकरी दी: आप सरकार ने सफाई कर्मचारियों को स्थाई नौकरी दी. मैं सभी पार्षदों से कहना चाहता हूं कि वह अपने-अपने इलाके के सफाई कर्मियों को अपने घर पर खाने के लिए बुलाएं. कल मैं खुद अपने घर पर अपने क्षेत्र के सफाई कर्मियों को खाने के लिए बुलाऊंगा. मैं सभी विधायकों से भी अपील करता हूं कि वह परसों से अपने-अपने इलाके के सफाई कर्मियों को घर पर बुलाकर खाना खिलाएं.
अरविंद केजरीवाल ने दूसरे पार्टियों पर कसा तंज: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है. जब पार्टी बनी तो सभी आम लोग थे. 12 साल में काफी कुछ हासिल किया. भगवान ने झाड़ू चुनाव निशान दिया कि देश मे झाड़ू चलाओ कूड़ा निकालो. झाड़ू चलेगी कुछ तो धूल उड़ेगी. 12 साल में हमने इस देश को मॉडल आफ गवर्नेंस दिया है. हमने आम लोगों की जिंदगी में उनकी समस्याओं को कम करने का काम किया है. बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, मुफ्त इलाज का इंतजाम किया. दिल्ली में मेट्रो का विस्तार किया, सड़कें बनाई, सीवर, पेयजल लाइन डलवाई. कई देशों से ज्यादा सीसीटीवी लगवाया. जो लोग हमें गालियां देते थे और फ्री की रेवड़िया देने की बात करते थे आज वही हमारे मॉडल की बात करते हैं.
हमने इस देश को ईमानदारी से काम करने वाला Model of Governance दिया, जिसमें आम लोगों के बच्चों को अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था समेत कई जनसुविधाओं का इंतजाम किया गया💯 @ArvindKejriwal #12YearsOfAAP pic.twitter.com/tuCVc1CCDJ
— AAP (@AamAadmiParty) November 26, 2024
उन्होंने आगे कहा कि 14 मई 2014 को मैंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अमित शाह से वाद विवाद के लिए तैयार हूं. अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था यदि 16 मई 2014 के बाद अरविंद केजरीवाल राजनीति में रहा तो मैं डिवेट करने को तैयार हूं. मैं हमेशा से कहना चाहता हूं कि आज भी मैं राजनीति में हूं.
भाजपा के लोग झुग्गियों में जाकर उनका मजाक उड़ाना चाहते हैं: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज शाम को भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता झुग्गियों में रहने के लिए जा रहे हैं. यह उनके लिए एक झुग्गी टूरिज्म है. ये लोग एक रात के लिए जाकर गरीबों का मजाक उड़ा रहे हैं. मैं इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़ने के बाद 10 साल तक झुग्गियों में रहा. मैं झुग्गी में रहने वाले लोगों से कहना चाहता हूं कि इन लोगों से सावधान रहना. क्योंकि यह लोग जिस झुग्गी में रहेंगे उसी को तोड़ने का काम करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने झुग्गियों को तोड़ने का काम किया है. कुछ को हमने बचा लिया.
दिल्ली के दो करोड़ लोगों के भविष्य की चिंता : 6 माह में हमारी श्रदांजलि गढ़ दी जाती है. मुझे चिंता इस बात की नहीं है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मैं हार गया तो मेरा क्या होगा. मुझे इस बात की चिंता है कि दिल्ली में किसी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 18 लाख बच्चों का क्या होगा. उन अभिभावकों का क्या होगा जिनको उम्मीद है कि उनका बच्चा पढ़कर डॉक्टर, इंजीनियर बनेगा. मुझे चिंता होती है उन सब लोगों का क्या होगा जिनके घर में कोई बीमार है. हमारी सरकार चली गई तो 8-8 घंटे के बिजली काट लगेंगे. दिल्ली के 2 करोड़ जनता का क्या होगा.
दिल्ली में 67 सीटें लाकर आप ने रचा इतिहास: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 12 साल पहले लोग हंस रहे थे कि तुम लोग राजनीति करोगे. 2013 में 3 बार की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सामने लड़े तो लोगों ने तंज कसा था. आम आदमी पार्टी के नेताओ ने मेहनत की 49 दिन की सरकार को देश भर ने जाना. बाद में 70 में से 67 सीटें लाकर आम आदमी पार्टी ने अन्य पार्टियों को हिला दिया.
केंद्र सरकार ने हमारी ताकत छीनी : दिल्ली में भाजपा की केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन के जरिए हमारी ताकत छीन ली, लेकिन फिर भी हमने काम किया. अगर कोई पूछे कि हमने 12 साल में क्या पाया. हमने एमएलए पार्षद और राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाया. लेकिन हमने 12 साल में यह पाया कि आज सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों से बेहतर हैं. आज दिल्ली के शिक्षा मॉडल की पूरे देश मे चर्चा हो रही है. अस्पताल अच्छे हुए हैं. दिल्ली में सभी को मुफ्त इलाज मिल रहा है.
बीजेपी ने आप के नेताओं को जेल में डालकर काम रोका : 12 साल में आम आदमी के लिए किए गए काम को भाजपा नहीं कर सकती है इसलिए हमारे नेताओं को जेल में डालकर काम रोका. आम आदमी पार्टी पर जितना जुर्म हुआ उतना इतिहास में किसी पार्टी पर नहीं हुआ. फरवरी में विधानसभा चुनाव हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर अरविंद केजरीवाल को चौथी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएंगे.
ये भी पढ़ें :