दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में ट्रांसजेंडर वोटरों ने बताया किन मुद्दों को लेकर करेंगे वोट, संख्या बढ़ने पर जताई खुशी - lok sabha elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के तहत जहां प्रत्याशी लोगों तक पहुंच रहे हैं, वहीं मतदाता भी अपने मुद्दों को लेकर तैयार हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने ट्रांसजेंडर वोटरों के मुद्दों को जाना. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा..

transgender voters issues
transgender voters issues (ETV Bharat, Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 12:57 PM IST

ट्रांसजेंडर वोटरों ने मुद्दों पर की बातचीत (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 का असर राजधानी में भी नजर आ रहा है, जिसके तहत सभी प्रत्याशी वोटरों को साधने में जुटे हुए हैं. इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि दिल्ली में ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या पिछले पांच सालों में करीब दोगुनी हो गई है. 2019 में जहां उनकी संख्या 669 थी, वहीं वर्तमान में इनकी संख्या 1228 हो गई है. सात लोकसभा सीट में से सबसे ज्यादा ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र में बढ़ी है.

दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रहने वाले ट्रांसजेंडर वोटरों ने बातचीत में संख्या में होने पर खुशी जाहिर की. साथ ही अपने मुद्दों को लेकर भी बात की. इनमें अनीता ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि किन्नर समाज के लिए अच्छा काम किया जाए. वहीं अकृति शाह ने कहा कि पहले हमें अलग माना जाता था, लेकिन अब सरकार धीरे धीरे हमें ध्यान में रखते हुए भी काम कर रही है. नेता हमारे लिए भी जरूरी काम करें और अन्य लोगों के लिए भी.

यह भी पढ़ें-राजकुमार आनंद ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, जानिए किन मुद्दों को लेकर जाएंगे जनता के बीच

वहीं वेरोनिका ने बताया कि हमारे लिए जेंडर इक्वालिटी एक अहम मुद्दा है. जैसे बाकि लोगों को अधिकार मिले हैं, वैसे ही हमें भी सभी अधिकार मिलने चाहिए. ये अधिकार केवल वोटिंग तक ही सीमित नहीं रहने चाहिए. ऐसा इसलिए है, ताकि हम भी सामान्य लोगों की तरह की जीवन जी सकें.

यह भी पढ़ें-पूर्वी दिल्ली में BJP को केंद्र तो AAP को राज्य की योजनाओं का सहारा, जानिए वोटर्स के मुद्दे

ABOUT THE AUTHOR

...view details