नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है. आज सुबह से दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी का दौर जारी है. वहीं बुधवार को हुई बारिश के बाद से मौसम में काफी नमी देखी जा रही है. दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. वहीं बारिश के बाद से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता भी बेहतर हुई है. हालांकि लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ लोगों को जलभराव जैसे समस्याओं से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है.
इंडिया गेट पर बारिश का लुत्फ उठाते लोग (SOURCE: ETV BHARAT) मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार कल बुधवार को दोपहर के समय सफदरजंग में 9 एमएम, पालम में 14 एमएम, लोदी रोड में 6.7 एमएम, रिज में 4.2 एमएम और सबसे अधिक बारिश आया नगर में 39.8 एमएम हुई. आया नगर में तेज और अन्य जगहों पर मध्यम बारिश हुई. बारिश व बादलों की वजह से बुधवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम (Source: IMD WEBSITE) गुरूवार को भी आंधी बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार आज गुरुवार को घने बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और आंधी की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 5 जुलाई का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 28 डिग्री रह सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 अंक बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 78, गुरुग्राम में 91, गाजियाबाद में 67, ग्रेटर नोएडा में 68 और नोएडा में 66 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के पांच इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. मुंडका में 191, वजीरपुर में 129, रोहिणी में 104, जहांगीरपुरी में 174, सोनिया विहार में 109, अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI 100 से नीचे बना हुआ है. दिल्ली के अलीपुर में 76, एनएसआईटी द्वारका में 90, आईटीओ में 66, सिरी फोर्ट में 75, मंदिर मार्ग में 64, आरके पुरम में 97, पंजाबी बाग में 90, लोधी रोड में 56, नॉर्थ कैंपस डीयू में 68, मथुरा रोड में 53 पूसा में 61, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 61, नेहरू नगर में 79, द्वारका सेक्टर 8 में 85, पटपड़गंज में 78, अशोक विहार में 81, विवेक विहार में 84, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 68, नरेला में 100, ओखला फेस टू में 75, दिलशाद गार्डन में 66, बुराड़ी क्रॉसिंग में 73 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने सेंट्रलाइज्ड मानसून कंट्रोल रूम का किया दौरा, मांगी जलभराव संबंधित रिपोर्ट
ये भी पढ़ें-दिल्ली में तेज बारिश से निजामुद्दीन इलाके के कब्रिस्तान में भरा पानी, कई कब्रें क्षतिग्रस्त