दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली शराब घोटाला: CM केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ने पर क्या बोली दिल्ली की जनता?, जानें - Arvind Kejriwal in Tihar jail - ARVIND KEJRIWAL IN TIHAR JAIL

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति केस में 15 अप्रैल तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने पर दिल्ली की जनता ने क्या कहा जानिए...

CM केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ने पर क्या बोली दिल्ली की जनता?
CM केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ने पर क्या बोली दिल्ली की जनता?

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 2, 2024, 5:39 PM IST

CM केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ने पर क्या बोली दिल्ली की जनता?

नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाला में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अब तक ईडी की हिरासत में रहे केजरीवाल से जुड़े दो मामलों पर राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ आम लोगों में भी इसको लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

तिलक नगर की रहने वाली वीणा ने बताया कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के लिए कई अच्छे काम किए हैं. आने वाले समय में वह देश के प्रधानमंत्री हो सकते हैं. लेकिन बीजेपी उन्हें परेशान कर रही है. बीजेपी आने वाले समय में 'आप' के बाकी नेताओं को भी जेल में डालने का प्रयास करेगी, ताकि दिल्ली से ईमानदार सरकार खत्म हो जाए. ऐसा नहीं होना चाहिए. इसलिए सभी को एक साथ आकर मुख्यमंत्री की रिहाई के लिए मोदी सरकार के विरोध में आंदोलन करना चाहिए.

वहीं, सोनिया का मानना है कि केजरीवाल ने कई अच्छे काम किए हैं. जिनका फायदा दिल्ली की जनता उठा रही है. केजरीवाल को शराब घोटाले के तहत गिरफ्तार किया गया है. आज उनकी न्यायिक हिरासत 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. अगर वह खुद को निर्दोष बता रहे हैं, तो ED के सभी सवालों का सही से जवाब दें और खुद की निर्दोष साबित कर जेल से बाहर आ जाएं.

तिलक नगर में पीने का पानी सप्लाई करने वाले वीरू ने बताया कि मोदी सरकार ने केजरीवाल को फंसाकर जेल भेज दिया है. वहीं, इससे पहले सतेंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को भी फंसाया गया. अगर मुख्यमंत्री ने शराब घोटाला किया है तो उनको पहले गिरफ्तार क्यों किया गया? लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल की गिरफ़्तारी, बीजेपी की सोची समझी साजिश है.

इंद्रजीत कौर ने बताया कि केजरीवाल दिल्ली में गरीबों के सहयोगी हैं. अगर मोदी सरकार की बात की जाए तो देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने बिजली बिल में कटौती, फ्री बस सेवा, मोहल्ला क्लिनिक आदि कई सुविधाएं दी है. बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखा गया है. ईडी ने 21 मार्च को केजरीवाल को उनके आवास पर से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details