नई दिल्लीः बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी से प्रत्याशी बनाए गए रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अब सियासत खूब देखी जा रही है. आज दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद के लोधी रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया. हालांकि इस दौरान रमेश विधूड़ी वहां पर नहीं थे, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद के घर के बाहर लगे उनकी नेम प्लेट को काले रंग से पोत दिया. बता दें कि कालकाजी से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने एक जनसभा के दौरान प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था.
भाजपा पर महिला विरोधी मानसिकता का आरोप: रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर कांग्रेस नेताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए भाजपा पर महिला विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता द्वारा बिधूड़ी के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दी गई है. बिधूड़ी को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है, 'लालू यादव ने एक बार दावा किया था कि वह बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह चमका देंगे, लेकिन वह उस वादे को पूरा करने में विफल रहे. हालांकि, मैं आश्वासन देता हूं कि जिस तरह हमने ओखला और संगम विहार की सड़कों को बदल दिया है, हम कालकाजी की हर सड़क को भी प्रियंका गांधी के गालों की तरह चमका देंगे.'
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रमेश बिधूड़ी के घर के बाहर किया प्रदर्शन (ETV Bharat)
भाजपा घोर महिला विरोधी: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर कहा कि भाजपा घोर महिला विरोधी है. रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया गया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में मानसिकता दिखाता है, लेकिन जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों, और कोई सज़ा ना मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? यही BJP का असली चेहरा है. क्या इस घटिया भाषा और सोच पर BJP की महिला नेता, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या ख़ुद प्रधानमंत्री कुछ बोलेंगे? असल में यह महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक तो ख़ुद मोदी जी ही हैं - जो मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं - तो उनके लोग और क्या ही बोलेंगे? इस घटिया सोच के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.
रमेश बिधूड़ी की विवादित बयान पर माफी: बता दें कि पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने इस पूरे मामले पर अब एक वीडियो के जरिए माफी भी मांगी थी और खेत भी जताया था. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी के जो गठबंधन के लोग हैं वह किसी भी महिला के बारे में टिप्पणी करने से कोई दिक्कत नहीं है, अगर मैं कर दिया तो उसका इतना बड़ा बखेड़ा किया जा रहा है. हमारी संसद हेमा मालिनी के बारे में इन्होंने पता नहीं क्या-क्या बोला था, तब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुप थी.