नई दिल्ली: नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के बीच सियासी बयानबाजी जारी है. अब प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने यमुना नदी की सफाई को लेकर केजरीवाल से कुछ सवाल पूछे हैं.
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को लिखे पत्र में पूछा, ''वैसे तो आप कभी सच बोलते नहीं, जो जगजाहिर भी है और ना ही सवालों का कोई सच्चा जवाब देते. वैसे कानूनन और अन्ना हजारे जी के अनुसार भी आप जनता के सरकारी नौकर हैं. फिर भी इस महान देश का नागरिक होने के नाते मैं जनता की तरफ से आपसे एक और महत्वपूर्ण सवाल पूछना चाहता हूं, जो ना सिर्फ नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की जनता (खासकर महिलाएं) बल्कि पूरी दिल्ली की जनता जानना चाहती है.''
Parvesh Verma, the BJP candidate from the New Delhi constituency, wrote a letter to AAP National Convenor and candidate from the New Delhi constituency, Arvind Kejriwal, urging him to answer questions from the public. The letter, titled " janta ke sawaal-kejriwal de jawab" pic.twitter.com/YrcQcqznyF
— IANS (@ians_india) January 23, 2025
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल से सवाल पूछे:
प्रवेश वर्मा ने चिट्ठी में दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल से यमुना नदी की सफाई को लेकर तीन सवाल किए. पहला सवाल- आपके मुख्यमंत्री कार्यकाल (2015-2024) के दौरान यमुना नदी को साफ करने के लिए दिल्ली सरकार ने अपने खुद के फंड से कितना बजट खर्च दिया? कृपया बजट खर्चे की सही जानकारी संपूर्ण विवरण सहित भेजिए. दूसरा सवाल- आपने यमुना नदी को साफ करने के लिए खुद मुख्यमंत्री के नाते कितने आदेश जारी किए थे, कृपया उनकी भी कॉपी या विवरण जो भी आपके पास है, वो भी भेजिए?. तीसरा सवाल- दिल्ली में यमुना कितनी साफ आपने करवाई और कितने किलोमीटर अभी भी गंदी है? वो भी बताइए.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर जवाब मांगा हो. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में डीटीसी बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा को लेकर पूर्व सीएम केजरीवाल से प्रश्न पूछे थे. भाजपा ने प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को अपना उम्मीदवार बनाया हैं.
ये भी पढ़ें: