नई दिल्ली: दिल्ली में हाल ही में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के हेड कांस्टेबल संजय कुमार को 2 लाख रुपये की अवैध रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोप है कि संजय कुमार ने यह राशि अन्य दो पुलिसकर्मियों, एसआई संजीव कुमार और एएसआई किरोड़ीमल, के लिए ली थी, जो एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में कार्यरत हैं.
घटनाक्रम के अनुसार, हवलदार संजय कुमार ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) में दर्ज एक मामले में शिकायतकर्ता को बचाने के लिए दो लाख रुपये की मांग की थी।.जब उसने यह राशि लेते हुए पैसे की लेन-देन की प्रक्रिया को अंजाम दिया, तब सीबीआई ने उसे पकड़ लिया. यह गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि भले ही पुलिस प्रशासन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हो, परंतु कुछ पुलिसकर्मी अभी भी इस माहौल में साबित कर रहे हैं कि भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में कांस्टेबल का हत्यारा पकड़ा गया, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को किया गिरफ्तार