वोट डालने पहुंचे वोटर्स किन मुद्दों पर चुनेंगे सरकार जानिए (ETV Bharat) नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात संसदीय सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को जारी मतदान के लिए सुबह से ही लोग कतारों में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के आईटीओ स्थित सर्वोदय विद्यालय के बूथ पर पहुंचे मतदाताओं से हमने बातचीत की, इस दौरान लोग बेहद उत्साहित दिखे. वोटरों ने कहा कि सरकार जो भी चुन के आये. डेवलपमेंट और मंगहाई पर काम करने की ज़रूरत है.
इन मुद्दों को लेकर वोट कर रहे लोग:वोट देने आई मनीता वैद्य ने कहा कि, मतदान करना उनका अधिकार है. ऐसे में सबसे पहले मतदान करने के लिए आए हैं इसके बाद अन्य काम करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही है, हर चीज महंगे हो गए हैं. सरकार को महंगाई कम करनी चाहिए.
आईटीओ के रहने वाले राजेश वैद्य ने कहा कि, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार समेत कई मुद्दें हैं जिसे देखते हुए उन्होंने मतदान किया है. जिन मतदाताओं ने मतदान किया उन्होंने दूसरे मतदाताओं से भी अपील की कि वह भी घर से निकले और मतदान करें जिससे एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो.
वहीं, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के सैकड़ों जवान तैनात हैं. इलेक्शन कमीशन के तरफ से भी पूरी तैयारी की गई है. चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर वोटर्स के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं. दिल्ली में आज तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस है. ऐसे में मतदान केंद्रों पर शीतल पेयजल बैठने के लिए कुर्सियां पंखे आदि की भी व्यवस्था है.
यह भी पढ़ें-दक्षिणी दिल्ली LIVE: कुछ बूथों में खराब हुई ईवीएम मशीन, बाधित हुआ मतदान, जानें सुबह 11 बजे तक कितनी हुई वोटिंग