नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की आरके पुरम टीम ने पालम गांव में ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को नितिन वर्मा (42) को गिरफ्तार कर लिया है. गर्भवती पत्नी और अपने माता-पिता को मौत के घाट उताने वाले नितिन को दिल्ली की एक कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वह पिछले एक साल से अधिक समय तक पैरोल पर रिहा होने के बाद से फरार चल रहा था.
आरोपी के खिलाफ 2008 में द्वारका थाने में ट्रिपल मर्डर मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी नितिन वर्मा को गुवाहाटी, असम से गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक, 19 अप्रैल, 2008 को द्वारका थाना को सूचना दी गई थी कि गली नं. 9, राजनगर-II, पालम गांव (दिल्ली) में 2-3 लोगों की हत्या कर दी गयी है. मौके पर पहुंची लोकल पुलिस को घर में एक पुरुष और दो महिलाओं के शव पड़े मिले. इनकी किसी धारदार हथियार से हत्या की गई थी. घर से कुछ भी चोरी/लूटपाट या डकैती जैसा कुछ नहीं हुआ था. इसके बाद पुलिस ने आईपीसी धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.