नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिला अंतर्गत दो थानों की पुलिस टीम ने दो फरार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अलग-अलग मामलों में फरार इन अपराधियों को एमएस पार्क और गीता कालोनी थाने की पुलिस टीमों ने पकड़ा है. एक भगोड़ा जहां 2012 के एक मामलो में आरोपी है तो दूसरा 2015 के मामले में फरार चल रहा था.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक इन दोनों फरार अपराधियों के बारे में थाना पुलिस की टीमों को मुखबिरों से गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस टीम ने इनको गिरफ्तार करने के लिए पूरी योजना तैयार की और उनको दबोच लिया गया है. इस तरह के फरार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सभी पुलिस स्टेशनों में डेडिकेटेड टीमों का गठन किया गया है.
इस कड़ी में एमएस पार्क थाना एसएचओ के मार्गदर्शन में घोषित अपराधियों का पता लगाने और उनको पकड़ने के लिए एएसआई रिंकू सिंह, कांस्टेबल अजीत सिंह की एक समर्पित टीम गठित की गई थी. टीम ने प्राप्त हुई गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और एक घोषित व्यक्ति को पकड़ने में सफलता मिली. गीता कॉलोनी के रानी गार्डन के रहने वाले राजू (29) को 2012 के जुआ अधिनियम के तहत दर्ज मामले में कडकडडूमा कोर्ट की तरफ से 18 मार्च 2024 को भगोड़ा घोषित किया गया था.